Homeन्यूजCAF जवान ने साथियों पर चलाई गोली, अंधाधुंध फायरिंग में हुई 2...

CAF जवान ने साथियों पर चलाई गोली, अंधाधुंध फायरिंग में हुई 2 जवानों की मौत

और पढ़ें

Firing On CAF Soldiers: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में CAF के जवान ने साथी जवानों पर सर्विस रायफल से गोलियां चला दी।

फायरिंग में 2 जवानों की मौत हो गई, वहीं 2 घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

CAF जवान ने चलाई साथियों पर गोली

भूताही कैंप में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवानों के बीच फायरिंग हो गई।

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान ने साथी जवानों पर सर्विस इंसास राइफल से फायरिंग कर दी।

गोली लगने से 2 जवानों की मौत हो गई।

घटना में 2 जवान घायल भी हुए जिन्हें कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

हालात घायल एक जवान को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें – महालक्ष्मी मर्डर केस में नया खुलासा, अशरफ ने नहीं इस शख्स ने किए थे बॉडी के 59 टुकड़े

Firing On CAF Soldiers
Firing On CAF Soldiers

नक्सली गतिविधियों पर रोकथाम के लिए सामरी थाना क्षेत्र के सबाग से लेकर चुनचुना पुंदाग तक 3 कैंप स्थापित हैं।

बंदरचुआ, भूताही मोड और पुंदाग कैंप स्थापित करने के बाद से नक्सल गतिविधियों पर पूरी तरीके से रोक लग चुकी है।

नक्सल प्रभावित भूताही में कैंप की स्थापना पिछले साल ही की गई है।

इस कैंप में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 11वीं बटालियन की कंपनी तैनात है।

यह भी पढ़ें – राजधानी के इन 30 इलाकों में 4 से 6 घंटे रहेगा पावर कट, यह है कारण

खाने के दौरान हुआ विवाद कहा-सुनी में बदला

CAF 11वीं बटालियन में तैनात जवान अजय सिदार ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे साथियों पर फायरिंग की।

गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे जवानों ने अजय को पकड़कर काबू में किया।

शुरुआती जांच में पता चला कि CAF जवान अजय खाना खाने बैठा था। उसने खाना परोसने वाले जवान से मिर्च मांगी।

मिर्च देने से मना करने पर दोनों में कहा-सुनी हो गई।

इस दौरान वहां मौजूद एक गार्ड कमांडर ने मिर्च नहीं देने वाले जवान का सपोर्ट किया तो बहस और बढ़ गई।

गुस्से में आकर अजय सिदार ने अपनी रायफल उठा ली और रूपेश पटेल पर गोलियां चला दी।

यह भी पढ़ें – Motion Sickness: आपको भी ट्रैवल करने से लगता है डर, ये है सफर में चक्कर-उल्टियां आने की वजह

Firing On CAF Soldiers
Firing On CAF Soldiers

अचानक हुए इस घटनाक्रम में अफरा-तफरी के बीच कुछ जवानों ने हिम्मत से काम लेते हुए अजय को पकड़कर काबू में किया।

लेकिन, तब तक एक जवान रूपेश पटेल की मौत हो चुकी थी।

वहीं हवलदार अनुज शुक्ला के साथ आरक्षक संदीप पांडेय और राहुल सिंह गोली लगने से घायल हो चुके थे।

तीनों घायल जवानों को तत्काल नजदीक के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था तभी रास्ते में संदीप पांडेय ने दम तोड़ दिया।

अंबुज शुक्ला को दोनों पैरों में गोली लगी, हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – कही आप भी तो नहीं खा रहे चर्बी वाला घी? इन 9 तरीकों से करें असली-नकली की पहचान

पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद होगा खुलासा

सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने बताया कि वारदात का अभी तक कारण स्पष्ट नहीं है, गोली चलाने वाले आरक्षक से पूछताछ की जा रही है।

कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. सतीश पैकरा के मुताबिक मृतक जवान संदीप पांडेय के शरीर पर गोलियों के निशान नहीं मिले हैं।

फिलहाल इस मामले में पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद सच सामने आ पाएगा।

ये खबर भी पढ़ें – क्या है पेजर, क्यों आतंकियों के लिए सुरक्षित है ये डिवाइस; जानें सबकुछ

ये भी पढ़ें- 53 दवाएं हुईं टेस्ट में फेल, इन 8 तरीकों से करें नकली दवाओं की पहचान

- Advertisement -spot_img