Homeन्यूजटमाटर भरे पिकअप से टकराई कार, 3 की मौत और 2 गंभीर...

टमाटर भरे पिकअप से टकराई कार, 3 की मौत और 2 गंभीर रूप से घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Car Pickup Accident In Chhattisgarh: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मंगलवार की देर रात हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पिकअप और कार की आमने-सामने की टक्कर में घायल दोनों लोगों को गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मंगलवार देर रात 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग में गोटगवां के पास पिकअप और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, दो लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम गोवर्धनपुर से कार (सीजी29एई7704) में सवार होकर चार युवक अंबिकापुर जा रहे थे।

इसी दौरान रात करीब 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग (खड़गवां रोड) में स्थित गोटगवां के नजदीक टमाटर लोड कर बनारस जा रहे तेज रफ्तार पिक‌अप वाहन (यूपी64एटी6380) से कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।

Car Pickup Accident In Chhattisgarh

Car Pickup Accident In Chhattisgarh: उड़ गए पिकअप-कार के परखच्चे –

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस भीषण टक्कर में पिक‌अप व कार के परखच्चे उड़ गए।

इस सड़क हादसे में गोवर्धनपुर निवासी प्रियांशु पटेल (24 साल) पिता प्रतोष पटेल, दीपक पटेल (23 साल) पिता मिथलेश पटेल, पुष्पेंद्र भाई पटेल (21 साल) पिता सुरेन्द्र पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वहीं कार में सवार चौथे युवक विनय यादव (21 साल) निवासी बट‌ई को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना में पिकअप चालक विक्रम सिंह बड़ा (42 साल) निवासी फुंदुरडीहारी अंबिकापुर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है।

Car Pickup Accident In Chhattisgarh

Car Pickup Accident In Chhattisgarh: चकाचक सड़क और वाहनों की रफ्तार –

बता दें कि अंबिकापुर से प्रतापपुर होकर बनारस जाना अब सुविधाजनक हो गया है।

छोटे-बड़े वाहनों का इस मार्ग से अब लगातार आना-जाना बना रहता है।

अंबिकापुर से प्रतापपुर और प्रतापपुर से चंदौरा तक चकाचक सड़क तैयार है।

ज्यादातर वाहन सवार अंबिकापुर बनारस के पारंपरिक रास्ते को छोड़कर इसका इस्तेमाल करते हैं।

इस कारण ही इस रास्ते पर अचानक से भीड़ बढ़ गई है और लोग भी दुर्घटनाजन्य क्षेत्र को नजरअंदाज कर वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लगा रहे हैं।

मंगलवार रात जो भीषण हादसा हुआ, वह भी दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में ही हुआ।

बताया जा रहा है कि इसका संकेतक भी लगाया गया था, जो दुर्घटना के बाद टूट कर गिर गया।

यह भी पढ़ें – मैट्रिमोनियल साइट पर नाम बदलकर धोखाधड़ी, हिंदू युवती से हैवानियत के बाद शादी से इनकार

- Advertisement -spot_img