Indore Suicide Case: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक महिला की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने महिला के पति समेत पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
आरोपियों में भाजपा पार्षद के भाई का नाम भी शामिल है।
इस वजह से यह मामला राजनीतिक रूप से भी चर्चा में आ गया है।
पति का था अवैध संबंध, ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित
परिजनों के मुताबिक, अंजुम की शादी 12 साल पहले अजरुद्दीन पटेल से हुई थी।
शादी के बाद कुछ साल तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ महीनों से अजरुद्दीन के एक अन्य महिला पूजा शर्मा से अवैध संबंध थे।
उसने पूजा के लिए अलग मकान किराए पर लेकर उसे पत्नी की तरह रखा था।
जब अंजुम को इस बात का पता चला तो उसने विरोध किया, लेकिन पति ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया।
जब भी अंजुम अपने पति से इस बारे में बात करती या विरोध जताती, तो अजरुद्दीन उसके साथ मारपीट करता था।
![प्रेमिका पूजा शर्मा के साथ आरोपी अजरूद्दीन](https://chauthakhambha.com/wp-content/uploads/2025/02/प्रेमिका-पूजा-शर्मा-के-साथ-आरोपी-अजरूद्दीन.jpeg)
इस दौरान अंजुम का जेठ इरफान पटेल उसकी पत्नी तैयबा बी, ससुर इस्माइल पटेल और सौतन पूजा शर्मा भी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
परिजनों का आरोप है कि एक दिन सभी आरोपियों ने मिलकर अंजुम को इतना प्रताड़ित किया कि उसने फांसी लगा ली।
5 आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस
पुलिस के अनुसार 13 जनवरी को अंजुम बी पिता मोहम्मद पटेल (निवासी पटेल मोहल्ला, खजराना) ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी।
शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या माना गया, लेकिन बाद में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने अजरुद्दीन पटेल, पूजा शर्मा, इरफान पटेल, तैयबा बी और इस्माइल पटेल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
![इस्माइल पटेल, भाजपा पार्षद उस्मान पटेल का भाई](https://chauthakhambha.com/wp-content/uploads/2025/02/इस्माइल-पटेल-भाजपा-पार्षद-उस्मान-पटेल-का-भाई.jpeg)
आरोपी इस्माइल पटेल वार्ड 38 के भाजपा पार्षद उस्मान पटेल का भाई है।
इस वजह से यह मामला राजनीतिक रूप से भी चर्चा में आ गया है।
वहीं पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी।