Homeन्यूजनगर निगम अधिकारी से गाली-गलौज और धमकी, भाजपा पार्षद के खिलाफ केस...

नगर निगम अधिकारी से गाली-गलौज और धमकी, भाजपा पार्षद के खिलाफ केस दर्ज

और पढ़ें

Case Against BJP Parshad: इंदौर में नगर निगम के एक अधिकारी को धमकाने का मामला सामने आया है।

अवैध तरीके से डंपर की मांग को निगम अधिकारी ने अस्वीकार कर दिया, तो भाजपा पार्षद ने गाली-गलौज की।

इस मामले में वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद लाल बहादुर वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

पुलिस अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

डंपर और जेसीबी मांगने पर विवाद

इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में नगर निगम के एक अधिकारी को धमकाने और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है।

घटना 13 दिसंबर की शाम करीब 5:30 बजे की है, जब जोन क्रमांक-9 के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक हर्षित लोधी ड्यूटी पर थे।

वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद लाल बहादुर वर्मा ने फोन किया और अवैध रूप से जेसीबी और डंपर की मांग की, जिसे हर्षित लोधी ने देने से मना कर दिया।

अधिकारी ने समझाने की कोशिश की कि संसाधनों की उपलब्धता के अनुसार व्यवस्था की जाएगी।

इसके बावजूद भाजपा पार्षद ने नाराज होकर अधिकारी को देख लेने की धमकी दी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

Case Against BJP Parshad
Case Against BJP Parshad

मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने पर सीएसआई, दरोगा और अन्य अधिकारियों ने काम बंद और हड़ताल करने की चेतावनी दी है।

ऑडियो वायरल होने के बाद पूर्व पार्षद पर FIR

यह मामला तब गंभीर हो गया जब इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ऑडियो में बीजेपी पार्षद अधिकारी को गालियां देते और धमकी देते सुनाई दे रहे हैं।

घटना की शिकायत नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी ने तुकोगंज थाने में दर्ज कराई और और बातचीत की ऑडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपी।

नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कामकाज में बाधा उत्पन्न करती हैं और इन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में धाराएं बीएनएस 308(2) और 531(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि वायरल ऑडियो और अन्य सबूतों की जांच भी की जा रही है।

- Advertisement -spot_img