Homeन्यूज31 दिसंबर की रात नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए तो 7...

31 दिसंबर की रात नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए तो 7 दिन के लिए जब्त हो जाएगा वाहन

और पढ़ें

New Year Vehicle Guideline: नए साल के वेलकम पर होने वाले सेलिब्रेशन और पार्टी के लिए इंदौर पुलिस भी पूरी तरह तैयार है।

दरअसल, न्यू ईयर ईव पर हर साल कई लोग नशे में गाड़ी चलाते पकड़े जाते हैं या हुड़दंग करते हुए।

ऐसे लोगों के लिए इंदौर पुलिस ने पहले ही सारी व्यवस्था कर ली और न्यू पार्टी की गाइडलाइंस भी जारी कर दी है।

इसके तरह अगर कोई 31 दिसबंर को नशे में गाड़ी चलाते पकड़ा जाएगा तो उसका वाहन 10 दिन के लिए जब्त हो जाएगा।

200 जगह बने चेकिंग प्वाइंट, 100 ब्रीथ एनलाइजर

शहर में करीब 200 जगह चेकिंग पाइंट लगाए जायेंगे और 100 ब्रीथ एनलाइजर के साथ 1500 पुलिसकर्मी जांच के लिए मौजूद रहेंगे।

अगर कोई नशे में गाड़ी चलाते पकड़ा गया तो उसका ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान बनना तय है।

185 मोटर व्हीकल एक्ट में बनने वाले इन चालानों में पुलिस गाड़िया जब्त करती है जो कि कोर्ट के आदेश ही जुर्माना भरकर छूटती है।

Indore Police, Indore News, New Year Guidelines, New Year Party Guidelines, New Year Celebration Guidelines,
New Year Vehicle Guidelines

हफ्ते भर खड़ी रहेगी गाड़ी

खास बात यह कि कल से कोर्ट की छुट्टियां लगनी है, जो कि हफ्तेभर तक रहना है।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर कोई व्यक्ति ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए पकड़ा गया तो उसकी गाड़ी कम से कम हफ्तेभरथाने में खड़ी रहेगी।

पिछले हफ्ते बने 2000 चालान

बीते शनिवार, रविवार और सोमवार रात को इंदौर पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के करीब 2000 चालान बनाएं हैं जिसके चलते इतनी ही गाड़ियां शहरभर के थानों में खड़ी है।

इनके चालान जब कोर्ट मुंशी थाने से लेकर कोर्ट जा रहे हैं तो उनका निराकरण करने के बजाय काम की व्यस्तता के चलते उन्हें टोकरी में पेंडिंग रखा जा रहा है।

Indore Police, Indore News, New Year Guidelines, New Year Party Guidelines, New Year Celebration Guidelines,
New Year Vehicle Guidelines

ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि नशे में वाहन चलाने से चालक को कितना नुकसान होगा।

बता दें कि आज 31 दिसंबर सेलिब्रेशन के चलते शहरभर में पब-बार, रेस्टोरेंट और होटलों में 500 से ज्यादा छोटे-बड़े आयोजन होंगे।

वहीं शहर से लगे एरिया के फार्म हाउस और रिसॉर्ट में अलग से आयोजन होंगे।

- Advertisement -spot_img