CBI Raid on Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है।
बुधवार सुबह-सुबह भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित ठिकानों पर सीबीआई की टीम 100 अफसर के साथ छापा मारने पहुंची।
भूपेश बघेल के अलावा सीबीआई ने कई आईपीएस अधिकारी, नेता और विधायकों के घर पर भी छापेमारी की है।
छत्तीसगढ़ के करीब 17 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है।
जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम ने ये कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप घोटाला मामले में की है।
इन सभी लोगों के घरों में किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है।

4 IPS, 1 पूर्व IAS और कांग्रेस विधायक पर भी शिकंजा
भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, IPS शेख आरिफ, IPS आनंद छाबड़ा, IPS अभिषेक पल्लव, पूर्व IPS अनिल टूटेजा, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, एडिशनल अभिषेक महेश्वरी, IPS प्रशांत अग्रवाल और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के ठिकानों पर भी CBI ने छापेमारी की है।

25 से ज्यादा गाड़ियों में पहुंचे थे अधिकारी
बुधवार सुबह सीबीआई की टीम 25 ज्यादा गाड़ियां पर सवार होकर अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई करने पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार, कार्रवाई करने के लिए 100 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे हैं।
सीबीआई की टीम को देख अधिकारी हैरान हो गए।

भूपेश बघेल का पोस्ट- अब सीबीआई आई है
सीबीआई के छापे के बाद भूपेश बघेल के एक्स हैंडल पर क पोस्ट किया गया। जिसमें लिखा है, अब CBI आई है।
अब CBI आई है.
आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.
उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है.
(कार्यालय-भूपेश बघेल)
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 26, 2025
उससे पूर्व ही सीबीआई रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।
पल्लव को रोका, माहेश्ववरी का घर सील
भिलाई स्थित IPS अभिषेक पल्लव के घर पर CBI पूछताछ कर रही है।
पल्लव ड्यूटी के लिए निकलने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही टीम ने दबिश देकर उनको घर में ही रोक लिया।
सीबीआई की टीम रायपुर स्थित IPS अभिषेक माहेश्वरी के घर भी दबिश दी, लेकिन इस दौरान वहां कोई नहीं था।
जिसके बाद टीम ने माहेश्वरी के घर को सील कर दिया है।
कौन हैं IPS अभिषेक पल्लव
IPS अभिषेक पल्लव छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
वे अपनी मेडिकल प्रैक्टिस छोड़ने के बाद 2013 में सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए।
इन सभी लोगों के नाम महादेव सट्टा मामले में आ चुके हैं।
दुर्ग के पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव द्वारा प्रतिमाह 10 लाख रुपये लिए जाने की चर्चा थी।

सीडी कांड में रिवीजन पिटीशन
सीडी कांड मामले में सीबीआई ने रिवीजन पिटीशन दायर की थी।
इस मामले में कोर्ट ने भूपेश बघेल को डिस्चार्ज किया था।
4 अप्रैल को रिवीजन पिटीसन की सुनवाई होनी है।
सुनवाई से पहले सीबीआई की टीम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंची है।
टीएस सिंहदेव ने बोला भाजपा पर हमला
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने एक्स पर लिखा- बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है।
ये केवल भूपेश बघेल की छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है।
बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश जी छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है।
प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का…
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 26, 2025
प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है।
होली से पहले ईडी ने मारा था छापा
इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा था।
2,161 करोड़ के कथित शराब घोटाले के मामले में भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ जांच चल रही है।
ईडी की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बघेल के घर के बाहर जमा होकर विरोध किया था।
आज भी प्रदर्शन की आशंका के चलते बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

3 हजार खाते फ्रीज, 300 गिरफ्तार
महादेव सट्टा मामले में छत्तीसगढ़ में 70 से ज्यादा मामला दर्ज हैं।
इसमें 300 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और 3 हजार से ज्यादा खाते मिले हैं, जिसे ब्लॉक कराया जा रहा है।
इन खातों में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है।
छत्तीसगढ़ में पहली FIR 31 मार्च 2022 को मोहन नगर थाना में की गई थी।
पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि भिलाई में जूस सेंटर चलाने वाला सौरभ चंद्राकर महादेव सट्टा का किंग है।
वह अपने दोस्त रवि उप्पल, कारोबारी अनिल अग्रवाल के साथ मिलकर दुबई से ऑनलाइन सट्टा चला रहा है।
इसमें कई सराफा, सरिया, कपड़ा कारोबारियों का पैसा लगा है।

क्या है महादेव सट्टा एप केस (Mahadev Satta App Case)
महादेव सट्टा एप केस में पहली एफआईआर 31 मार्च 2022 को दर्ज की गई थी।
जांच में पता चला कि भिलाई में जूस सेंटर चलाने वाला सौरभ चंद्राकर महादेव सट्टा का किंग है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने अगस्त 2024 में महादेव बेटिंग ऐप घोटाले की जांच आधिकारिक तौर पर सीबीआई को सौंप दी थी।
ईडी ने पिछले साल जनवरी में इस मामले की जांच शुरू की थी। जिसके बाद ये केस एसीबी और आर्थिक अपराध शाखा (EWO) को भी सौंप दिया गया था।
इस साल लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले 4 मार्च को एसीबी द्वारा दायर चार्जशीट में भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया था।
भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।