HomeTrending Newsबिलासपुर ट्रेन एक्सीडेंट: मालगाड़ी पर चढ़ी पैसेंजर- 11 की मौत, 25 घायल,...

बिलासपुर ट्रेन एक्सीडेंट: मालगाड़ी पर चढ़ी पैसेंजर- 11 की मौत, 25 घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bilaspur train accident छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार, 4 नवंबर को एक भीषण रेल दुर्घटना हुई।

लाल खदान स्टेशन के पास कोरबा लोकल पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हुई।

इस हादसे में 11 लोगों के मारे जाने की आशंका है जबकि दर्जनों यात्री घायल हुए हैं।

इस हादसे ने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

Bilaspur train accident, Bilaspur train accident, Korba Local train collision, Lal Khand station, Chhattisgarh train accident, passenger train goods train crash, Bilaspur Katni rail section, train accident news Hindi, railway signal failure

‘डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़े, मचा हाहाकार’

यह दुर्घटना तब हुई जब कोरबा से बिलासपुर की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन लाल खदान स्टेशन के नजदीक पहुंची।

प्रारंभिक जानकारियों के मुताबिक, उसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ गई और दोनों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई।

टक्कर की रफ्तार इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक-दूसरे पर चढ़ गए।

कोरबा लोकल के कुछ कोच पलट भी गए, जिससे तबाही का मंजर और भयावह हो गया।

ट्रेन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त

मौके के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया।

यात्रियों की चीखें सुनाई दे रही थीं और कई लोग घायल अवस्था में डिब्बों से निकलकर पटरियों पर बैठे थे।

ट्रेन का अगला हिस्सा, खासकर महिला आरक्षित बोगी, पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

इसी बोगी से घायल महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

दुखद तस्वीर तब सामने आई जब रेस्क्यू टीमों को एक बच्ची का शव ट्रेन की सीढ़ियों के पास से निकालना पड़ा।

राहत और बचाव अभियान: युद्धस्तर पर जारी हैं कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं।

छत्तीसगढ़ के कलेक्टर और एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

बचाव कार्य में क्रेन और गैस कटर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि क्षतिग्रस्त डिब्बों को काटकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा सके।

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है।

बिलासपुर के सिम्स अस्पताल और रेलवे हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रेलवे ने मृतकों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनजर यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं —

आपातकालीन संपर्क:

  • बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
  • चांपा – 8085956528
  • रायगढ़ – 9752485600
  • पेंड्रा रोड – 8294730162
  • कोरबा – 7869953330

यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता एवं समन्वय सुनिश्चित कर रहा है।

Bilaspur train accident, Bilaspur train accident, Korba Local train collision, Lal Khand station, Chhattisgarh train accident, passenger train goods train crash, Bilaspur Katni rail section, train accident news Hindi, railway signal failure

बिलासपुर-कटनी रेल लाइन ठप (Chhattisgarh Train Accident)

इस हादसे का सीधा असर बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग के यातायात पर पड़ा है।

इस पूरे सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन फिलहाल ठप कर दिया गया है।

कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है या फिर वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है।

रेलवे की तकनीकी टीमें ट्रैक को साफ करने और क्षतिग्रस्त ओवरहेड वायरिंग व सिग्नलिंग सिस्टम की मरम्मत में जुटी हैं, जिसमें काफी समय लगने की आशंका है।

जांच के आदेश

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

प्राथमिक तौर पर सिग्नल सिस्टम में गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि को इस हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है।

हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पूरी घटना की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया है।

#ChhattisgarhNews #Bilaspur #TrainAccident #BilaspurTrainAccident

- Advertisement -spot_img