Homeन्यूजनक्सलवाद के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता, 3 इनामी समेत 19 नक्सली...

नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता, 3 इनामी समेत 19 नक्सली गिरफ्तार

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

CG Police Arrest 19 Naxalites: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF को नक्‍सलवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

सुरक्षाबलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुकमा जिले के भेज्जी और जगरगुंडा क्षेत्र से कुल 19 नक्‍सलियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए 19 नक्सलियों में से 14 को जगरगुंडा क्षेत्र से ही पकड़ा गया है।

सर्च ऑपरेशन का हिस्सा हैं गिरफ्तारियां –

ये गिरफ्तारियां पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन का हिस्सा हैं।

बता दें कि मुठभेड़ में मार गिराने और लोन वर्राटू अभियान में आत्मसमर्पण के बाद बाकी बचे नक्सलियों पर नकेल कसते हुए पुलिस और सुरक्षाबल अब उन्हें गिरफ्तार कर रही हैं।

CG Police Arrest 19 Naxalites

CG Police Arrest 19 Naxalites: 3 नक्सलियों पर 1-1 लाख का था इनाम –

भेज्जी थाना क्षेत्र से निर्दोष लोगों की हत्या में शामिल पांच नक्सलियों के साथ जगरगुंडा क्षेत्र से विस्फोटक सामग्रियों के साथ 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

इनमें से तीन नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था जो विभिन्न वारदातों में शामिल रहे थे।

बताया जा रहा है कि सभी गिरफ्तार नक्सली बीते 8-10 सालों से इलाके में नक्सली वारदातों में सक्रिय थे।

कोर्ट ने जारी कर रखा था स्थायी गिरफ्तारी वारंट –

जानकारी के मुताबिक, भेज्जी इलाके में गिरफ्तार किए गए तीन नक्सलियों के खिलाफ कोर्ट ने पहले से ही स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ था।

इन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में भेज्जी थाना, जगरगुंडा पुलिस बल, डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा टीम की अहम भूमिका थी।

बीते रविवार को सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।

मुखबिर से खबर मिलने के बाद थाना केरलापाल से जिला बल, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई।

CG Police Arrest 19 Naxalites

CG Police Arrest 19 Naxalites: विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किए गए 2 नक्सली –

सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर दो संदिग्ध नक्सलियों को धर दबोचा।

इनके पास से एक टिफिन बम (वजन 3 KG), तीन बैटरियां, दो डेटोनेटर और बिजली के तार का एक बंडल बरामद किया गया।

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मिलिशिया सदस्य और रेंज कमेटी अध्यक्ष कवासी हिड़मा (21 वर्ष) और मिलिशिया सदस्य और रेंज कमेटी उपाध्यक्ष वंजाम देवा (30 वर्ष) के रूप में हुई है।

दोनों नक्सली ग्राम बगड़ेगुड़ा, थाना केरलापाल के निवासी हैं और नक्सल संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत थे।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए रास्ते में विस्फोटक लगाने की योजना बना रहे थे।

यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर: अखनूर में 5 घंटे चले एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 आतंकी

- Advertisement -spot_img