Homeन्यूजCG Top 5 Evening News: छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें

CG Top 5 Evening News: छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

CG Top 5 Evening News: छत्तीसगढ़ में आज दिन भर किन घटनाओं ने बटोरीं सुर्खियां, कौन सा वीडियो हुआ वायरल, क्या रहा खास, क्या है मौसम का हाल।

CG Top 5 Evening News: आगे पढ़िए दिनभर सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें…

नगरनार स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में ब्लास्ट, चार कर्मचारी झुलसे और दो की हालत गंभीर

cg plant blast
CG Top 5 Evening News of 6 August

जगदलपुर। छत्‍तीसगढ़ में जगदलपुर के नगरनार स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में हुए ब्लास्ट में चार कर्मचारी झुलस गए।

इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

घटना सोमवार को उस समय हुई जब मिल में बिजली संबंधी मेंटेनेंस का काम किया जा रहा था।

ब्लास्ट के कारण और विवरण की जांच की जा रही है।

संबंधित अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा उपायों को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं।

कोरबाः झमाझम बारिश से 7 दिन में 5 मीटर बढ़ा बांगो बांध का जलस्तर

korba rain bango dam
CG Top 5 Evening News of 6 August

कोरबा। झमाझम बारिश का असर बांगो बांध में दिखने लगा है।

सात दिन पहले जल स्तर 348.01 था जो अब 353.01 मीटर हो गया है।

बांध में अभी 59 फीसदी पानी है। यह पूर्ण भराव से 41 फीसदी पीछे है।

पिछले चार वर्षों से बांध पूरी तरह नहीं भरा है।

बांगो बाध की कुल जल भराव क्षमता 3046 मिलियन क्यूबिक मीटर है।

मिट्टी भराव के कारण क्षमता 2894.70 मिलियन क्यूबिक मीटर हो गई है।

परिजनों ने नहीं दिलाया मोबाइल तो छात्रा ने की आत्महत्या

girl commits suicide by consuming poison
CG Top 5 Evening News of 6 August

अंबिकापुर। सूरजपुर के पंपापुर की रहने वाली 16वीं साल की 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा के लिए घरवालों ने मोबाइल फोन नहीं खरीदा, तो उसने आत्महत्या कर ली।

छात्रा कई दिनों से मोबाइल की मांग कर रही थी, लेकिन 12वीं की बोर्ड परीक्षा होने की वजह से घरवालों ने मोबाइल खरीदकर नहीं दिया।

इस बात से नाराज छात्रा ने कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

दो-दो लाख की इनामी महिला सहित दो नक्‍सलियों ने किया सरेंडर

 

naxalites surrender
CG Top 5 Evening News of 6 August

सुकमा। सुकमा जिले में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है।

सुकमा जिले में दो इनामी नक्‍सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।

आत्‍मसमर्पण करने वाले नक्‍सलियों में एक महिला नक्‍सली भी शामिल है।

दोनों नक्‍सलियों पर दो-दो लाख का इनाम घोषित था।

छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर नक्‍सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

16 अगस्‍त से रायपुर से प्रयागराज के लिए शुरू होगी हवाई सेवा

indigo in cg airport
CG Top 5 Evening News of 6 August

रायपुर। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा 16 अगस्त से रायपुर से प्रयागराज के लिए नानस्‍टॉप फ्लाइट शुरू की जा रही है।

इस नानस्‍टॉप फ्लाइट में प्रयागराज की यात्रा 4500 से 5000 रुपये के बीच कर सकते हैं।

विमानन कंपनी द्वारा रायपुर से प्रयागराज के लिए शुरुआती किराया 4500 रुपये से शुरू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – MP Top 5 Evening News: मध्य प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

- Advertisement -spot_img