CG Top 5 Evening News: छत्तीसगढ़ में आज दिन भर किन घटनाओं ने बटोरीं सुर्खियां, कौन सा वीडियो हुआ वायरल, क्या रहा खास, क्या है मौसम का हाल।
CG Top 5 Evening News: आगे पढ़िए दिनभर सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें…
नगरनार स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में ब्लास्ट, चार कर्मचारी झुलसे और दो की हालत गंभीर
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के नगरनार स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में हुए ब्लास्ट में चार कर्मचारी झुलस गए।
इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
घटना सोमवार को उस समय हुई जब मिल में बिजली संबंधी मेंटेनेंस का काम किया जा रहा था।
ब्लास्ट के कारण और विवरण की जांच की जा रही है।
संबंधित अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा उपायों को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं।
कोरबाः झमाझम बारिश से 7 दिन में 5 मीटर बढ़ा बांगो बांध का जलस्तर
कोरबा। झमाझम बारिश का असर बांगो बांध में दिखने लगा है।
सात दिन पहले जल स्तर 348.01 था जो अब 353.01 मीटर हो गया है।
बांध में अभी 59 फीसदी पानी है। यह पूर्ण भराव से 41 फीसदी पीछे है।
पिछले चार वर्षों से बांध पूरी तरह नहीं भरा है।
बांगो बाध की कुल जल भराव क्षमता 3046 मिलियन क्यूबिक मीटर है।
मिट्टी भराव के कारण क्षमता 2894.70 मिलियन क्यूबिक मीटर हो गई है।
परिजनों ने नहीं दिलाया मोबाइल तो छात्रा ने की आत्महत्या
अंबिकापुर। सूरजपुर के पंपापुर की रहने वाली 16वीं साल की 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा के लिए घरवालों ने मोबाइल फोन नहीं खरीदा, तो उसने आत्महत्या कर ली।
छात्रा कई दिनों से मोबाइल की मांग कर रही थी, लेकिन 12वीं की बोर्ड परीक्षा होने की वजह से घरवालों ने मोबाइल खरीदकर नहीं दिया।
इस बात से नाराज छात्रा ने कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
दो-दो लाख की इनामी महिला सहित दो नक्सलियों ने किया सरेंडर
सुकमा। सुकमा जिले में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है।
सुकमा जिले में दो इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है।
दोनों नक्सलियों पर दो-दो लाख का इनाम घोषित था।
छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
16 अगस्त से रायपुर से प्रयागराज के लिए शुरू होगी हवाई सेवा
रायपुर। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा 16 अगस्त से रायपुर से प्रयागराज के लिए नानस्टॉप फ्लाइट शुरू की जा रही है।
इस नानस्टॉप फ्लाइट में प्रयागराज की यात्रा 4500 से 5000 रुपये के बीच कर सकते हैं।
विमानन कंपनी द्वारा रायपुर से प्रयागराज के लिए शुरुआती किराया 4500 रुपये से शुरू किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – MP Top 5 Evening News: मध्य प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें