Chakubaazo Ka Julus: इंदौर में चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने सबक सिखाया।
पुलिस जब आरोपियों को पकड़ने गई थी, तो भागने के दौरान गिरने-पड़ने से सभी के हाथ-पैर टूट गए थे।
इसी हालात में पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकाला और नारे लगवाए अपराध करना पाप है…पुलिस हमारी बाप है।
6 युवकों ने गुंडे को घोंपे चाकू, एक नाबालिग भी शामिल
अलका-ज्योति टॉकिज के पास चाय पीने के दौरान एक गुंडे के साथी को वहां खड़े नाबालिग का धक्का लग गया था।
इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा तो नाबालिग और उसके साथियों को गुंडा धमकाने लगा।
जिसके बाद नाबालिग और उसके 5 साथियों ने गुंडे को चाकू से मारकर घायल कर दिया, जिसे वहां खड़े लोगों ने अस्पातल में भर्ती करवाया।
इस पूरे मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने अगले दिन सभी आरोपियों का जुलूस निकाला। इ
ससे पहले पुलिस को देख भागने के दौरान गिरने-पड़ने से आरोपियों के हाथ-पैर टूट गए थे।
एमजी रोड टीआई विजय सिसोदिया के अनुसार फरियादी की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ चाकूबाजी, मारपीट और हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
सूरज का है आपराधिक रिकॉर्ड, पांच केस हैं दर्ज
टीआई विजय सिसोदिया ने बताया कि घटना रविवार रात 11 बजे की है।
बदमाशों द्वारा किए गए हमले में बाणगंगा का आदतन कुख्यात बदमाश सूरज कश्यप जख्मी हुआ है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सूरज के खिलाफ पांच से ज्यादा अपराध दर्ज हैं।
हाल ही में वह हत्या के प्रयास वाले मामले में जेल से छूटा है।
उधर, सोमवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अफसरों ने बताया कि पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन पकड़ लिया, फिर घटनास्थल पर ले जाकर उनका जुलूस निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी और फरियादी पहले से एक-दूसरे को जानते हैं, सभी बाणगंगा इलाके के रहने वाले हैं।
जब सूरज के दोस्त सोहेल को धक्का लगा तो उसने सोचा कि युवकों को वह मारेगा।
उसने आरोपियों पर हमला करना चाहा, लेकिन आरोपी 6 थे इसलिए वे भारी पड़ गए।