Homeन्यूजछतरपुर में पकड़ाई 460 बोरी नकली खाद, 6 अज्ञात समेत कुल 12...

छतरपुर में पकड़ाई 460 बोरी नकली खाद, 6 अज्ञात समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

और पढ़ें

Chhatarpur Nakli Khad: मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश से नकली खाद सप्लाई का मामला सामने आया है।

छतरपुर जिला प्रशासन ने छापा मार कार्रवाई कर एक ट्रक से 460 बोरी नकली खाद जब्त की।

वहीं एक पिकअप से आरोपी 240 बोरी खाद लेकर फरार हो गए।

पकड़ी गई 23 मीट्रिक टन नकली DAP खाद की कीमत करीब 32 लाख रुपये बताई जा रही है।

देर रात तहसीलदार और एसडीएम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

वहीं पुलिस ने इस मामले में कुल 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है, जिनमें 6 अज्ञात हैं।

मुजफ्फरनगर से छतरपुर तक फैला गिरोह

छतरपुर में मंगलवार और बुधवार की देर रात जिला प्रशासन ने नकली खाद पर छापा मार कार्रवाई की।

राजस्व और कृषि विभाग की टीम ने बुधवार को ग्राम कालापनी में एक ट्रक से 460 बोरी अवैध रूप से भंडारित डीएपी खाद जब्त की।

यह खाद यूपी के मुज्जफरनगर से सप्लाई कर छतरपुर में बेचने के लिए लाई गई थी।

कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर इस मामले में 6 नामजद और 6 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Chhatarpur Nakli Khad
Chhatarpur Nakli Khad

इनके द्वारा अवैध उर्वरक का व्यापार कर उर्वरक नियंत्रण आदेश के नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया, जो दंडनीय है।

नकली खाद की बाजार में कीमत 32 लाख रुपये

जिला प्रशासन को जानकारी लगने पर एसडीएम अखिल राठौर और तहसीलदार संदीप तिवारी मौके पर पहुंचे।

कार्रवाई होता देख एक पिकअप गाड़ी से कुछ आरोपी 240 बोरी खाद लेकर भाग निकले।

एक ट्रक से 23 मीट्रिक टन नकली खाद बरामद किया गया।

DAP खाद की बाजार में कीमत करीब 32 लाख 27 हजार रुपये बताई जा रही है।

Chhatarpur Nakli Khad
Chhatarpur Nakli Khad

वहीं मौके से ट्रक ड्राइवर नागेंद्र और कालिंजर प्रेमपाल को गिरफ्तार किया गया।

देर रात जब्त किए गए खाद और आरोपियों को ओरछा थाने में लाया गया।

इस मामले कुल 12 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है।

वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

- Advertisement -spot_img