Homeन्यूजछतरपुर पत्थरबाजी का मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली जिला अदालत के सामने से...

छतरपुर पत्थरबाजी का मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली जिला अदालत के सामने से गिरफ्तार

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Chhatarpur Stone Pelting Mastermind Arrested: छतरपुर। छतरपुर में कोतवाली थाने पर पथराव के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को पुलिस ने मंगलवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाजी शहजाद अली गुपचुप तरीके से अदालत में सरेंडर करने जा रहा था, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही उसे घेराबंदी कर जिला अदालत के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि छतरपुर एसपी अगम जैन ने कोतवाली थाने पर पत्थरबाजी के मुख्य आरोपी बनाए गए हाजी शहजाद अली को फरार घोषित कर 10 हजार रुपये का इनाम रखा था।

इसके साथ ही शहजाद के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था।

Chhatarpur Stone Pelting Mastermind Arrested: अब तक 30 आरोपी गिरफ्तार – 

पत्थरबाजी मामले में अब तक 30 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिनमें से 27 को जेल भेजा जा चुका है।

वहीं, पत्थरबाजी के इन आरोपियों में से 6 पर जिलाबदर की कार्रवाई की गई है।

जिला कांग्रेस कमेटी का पूर्व उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली 21 अगस्त को ज्ञापन सौंपने वालों में सबसे आगे था।

यह भी पढ़ें – CM मोहन यादव बोले- भारत में रहना है तो श्रीराम-कृष्ण की जय कहना होगा

Chhatarpur Stone Pelting Mastermind Arrested: 22 अगस्त को गिराई गई थी महलनुमा कोठी –

कोतवाली पर पत्थरबाजी की घटना के बाद सीएम मोहन यादव के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने कड़ा रूख अख्तियाकर लिया था।

सबसे पहले पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था जबकि 21 अगस्त बुधवार को रातभर पुलिस फोर्स गश्त लगाती रही।

गुरुवार सुबह टीकमगढ़, पन्ना समेत सीमा से लगे जिलों से भी अतिरिक्त फोर्स को बुला लिया गया।

सुबह सभी थानों के टीआई, पुलिसकर्मी, राजस्व अमला, नगर पालिका और मेडिकल टीमें आरोपी हाजी शहजाद अली की कोठी पहुंची।

Haji Shahzadi Ali Bungalow demolished

यह भी पढ़ें – चिकन फ्राई ने ली साइंटिस्ट डॉ. संदीप मिश्रा की जान, ब्रेस्ट कैंसर की दवा पर कर रहे थे काम

कड़ी सुरक्षा के बीच टीम ने करीब 11.30 बजे कोठी को गिराने की कार्रवाई शुरू की।

कोठी के कुछ हिस्से का निर्माण चल रहा था। वहीं, अंदर तीन लग्जरी कारें खड़ी मिलीं।

इस कोठी का निर्माण हाजी शहजाद ने फिल्म सनम बेवफा देखकर करवाया था।

2 हजार वर्गफुट में बने इस कोठी पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

Chhatarpur Stone Pelting Mastermind Arrested: कई ने उठाए थे कोठी जमींदोज करने पर सवाल –

हाजी शहजाद अली का नाम जब पत्थरबाजी में आया था तो कार्रवाई को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए थे।

तब एमपी सरकार की तरफ से कहा गया था कि उसके अवैध निर्माण को तोड़ा गया है।

उसने हवेली निर्माण के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी।

वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा था कि हम बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

इस पर सीएम मोहन यादव ने कहा था कि हम उपद्रवियों को बख्शेंगे नहीं।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस नेता के आलीशान बंगले पर चला बुलडोजर, देखने के लिए जुट गई भीड़

- Advertisement -spot_img