Homeन्यूजछठ मनाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी: 25 अक्टूबर को भोपाल से...

छठ मनाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी: 25 अक्टूबर को भोपाल से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, मिलेंगी ये सुविधाएं

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Chhath Special Train: छठ पूजा के पावन पर्व पर यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

यह छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर, शनिवार को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी।

इस ट्रेन का उद्देश्य त्योहार के दौरान अतिरिक्त यातायात को संभालना और यात्रियों को सुगम यात्रा अनुभव प्रदान करना है।

क्या है ट्रेन का समय और मार्ग?

ट्रेन संख्या 01661 रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन जाएगी।

यह ट्रेन 25 अक्टूबर की सुबह 7:30 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और उसी दिन रात 8:15 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

यह ट्रेन विदिशा, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा और मथुरा जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

इन स्टेशनों पर इसके आगमन का अनुमानित समय क्रमशः 8:28 AM, 9:50 AM, 12:45 PM, 2:20 PM, 4:45 PM और 6:00 PM है।

वापसी यात्रा की जानकारी

वापसी में, ट्रेन संख्या 01662 उसी दिन शनिवार की रात 9:30 बजे हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी।

यह ट्रेन अगले दिन यानी रविवार 26 अक्टूबर की सुबह 10:50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

वापसी यात्रा के दौरान यह मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना और विदिशा पर रुकेगी।

ट्रेन में उपलब्ध सुविधाएं और कोच

इस विशेष ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 22 आधुनिक LHB कोच शामिल हैं।

इनमें विभिन्न श्रेणियों के कोच शामिल हैं, जैसे:

  • 2 द्वितीय एसी कोच
  • 3 तृतीय एसी कोच
  • 6 इकोनॉमी तृतीय एसी कोच
  • 5 स्लीपर कोच
  • 4 सामान्य श्रेणी के कोच
  • 1 एसएलआरडी (सीटिंग कम लगेज रैक वैन) कोच
  • 1 जनरेटर कार

इस व्यवस्था से यात्रियों को अपनी पसंद और बजट के अनुसार यात्रा करने का विकल्प मिलेगा।

यात्रियों के लिए सहूलियत

छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर अक्सर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और टिकटों की कमी हो जाती है।

इस विशेष ट्रेन के चलने से यात्रियों को रानी कमलापति और हजरत निजामुद्दीन के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और उन्हें टिकट बुक करने में आसानी होगी।

रेलवे का यह कदम त्योहारी सीजन में यात्रियों की मदद के लिए एक सराहनीय कदम है।

- Advertisement -spot_img