Chaitanya Baghel Arrested: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापा मारा और उनके बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया।
चैतन्य को ED की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां विशेष न्यायाधीश डमरूधर चौहान ने उन्हें 5 दिन के ED रिमांड पर भेज दिया।
इस दौरान ED चैतन्य से घोटाले से जुड़ी पूछताछ करेगी।
चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह भिलाई से गिरफ्तार किया था।
पूजा करते समय किया था गिरफ्तार
चैतन्य के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि ED ने 5 दिन की रिमांड मांगी थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि ED ने अब तक चैतन्य को कोई समन नहीं भेजा था और लक्ष्मी उर्फ पप्पू बंसल के बयान के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
वकील ने यह भी कहा कि चैतन्य का आज जन्मदिन था और सुबह पूजा करते समय ED की टीम ने जूते पहनकर पूजास्थल में प्रवेश कर उन्हें गिरफ्तार किया, जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।
गिरफ्तारी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित
रिजवी ने दावा किया कि यह गिरफ्तारी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है और अदालत के सामने उन्होंने इसका विरोध किया।
इस मामले में ED का कहना है कि छत्तीसगढ़ में शराब व्यापार से जुड़े घोटाले की जांच चल रही है, जिसमें चैतन्य बघेल से पूछताछ जरूरी है।
अब ED रिमांड अवधि में चैतन्य से पूछताछ करके मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
#WATCH प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को रायपुर स्थित पीएमएलए कोर्ट में पेश किया।
छत्तीसगढ़ में कथित करोड़ों रुपये के शराब घोटाले की चल रही जाँच के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। pic.twitter.com/S08jsEfH2y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक पहुंचे रायपुर कोर्ट
भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, देवेंद्र यादव और अन्य कांग्रेस विधायकों का एक दल भी रायपुर स्पेशल कोर्ट पहुंच था।
यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को पेश करने आई थी।
दिलचस्प बात ये है कि आज Bhupesh Baghel के बेटे का जन्मदिन है। इसे लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी किया है कि ये घटना उन्हें हमेशा याद रहेगी।
इससे पहले, ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापा मारा था।
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल PMLA कोर्ट पहुंचे, जहां उनके बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पेश किया जा रहा है। pic.twitter.com/tC3tCQkdeV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
भूपेश बघेल का ED पर आरोप
विधानसभा जाते समय भूपेश बघेल ने कहा,
“पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी-शाह ने अपने मालिक (अडाणी) को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडाणी का मुद्दा उठना था, इसलिए ED को भेजा गया है।“
विधानसभा में कांग्रेस का बहिष्कार
ED की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, “ED का दबाव है। भूपेश बघेल के घर छापा पड़ा और उनके बेटे को जन्मदिन के दिन उठा लिया गया। यह सब सरकार के दबाव में हो रहा है।”
इसके बाद कांग्रेस विधायक सदन से बाहर निकल गए।
ED ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है #BJP जिस तरह से ED का दुरुपयोग कर रही है, वह उसके दोहरे चरित्र को दर्शाता है। भाजपा & एनडीए गठबंधन में बड़े-2 भ्रष्ट नेता भरे पड़े हैं, जिनके सामने इंडिया गठबंधन के नेता बौने लगते हैं! #BhupeshBaghel pic.twitter.com/gwjVVhSY0Q
— Sagar Verma (@politics_vibes) July 18, 2025
चैतन्य बघेल पर क्या आरोप हैं ?
- शराब घोटाले में बड़ा हिस्सा लेना
- कोल लेवी मामले में संलिप्ता
- महादेव ऐप मामले में संलिप्ता
- पैसों को हवाला के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग कराने का आरोप
क्या करते हैं भूपेश बघेल के बेटे
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) का रियल स्टेट का कारोबार है।
चैतन्य की शादी तीन साल पहले हुई थी। उनकी पत्नी ख्याति भी किसान परिवार से ही ताल्लुक रखती हैं।
समर्थकों ने किया हंगामा
जैसे ही ये खबर सामने आई #BhupeshBaghel के घर के बाहर समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस से भिड़ गए।
बहुत बड़ी खबर
– भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने मिया गिरफ्तार
– शराब घोटाले से जुड़े मनी लोंड्रिंग केस में हुई Chaitanya Baghel की गिरफ्तारी
– जन्मदिन वाले दिन ED ने Bhupesh Baghel के बेटे को किया गिरफ्तारमोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ फ्रंट फुट पर खेल रही है pic.twitter.com/6jUGJlMmi1
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) July 18, 2025
क्या है पूरा मामला?
-
छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग (शराब व्यापार) में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
-
शुरुआत में यह घोटाला 2100 करोड़ रुपये का बताया गया था, लेकिन अब यह 3200 करोड़ तक पहुंच गया है।
-
ईडी इस मामले में भूपेश बघेल के करीबी कारोबारी विजय अग्रवाल के घर भी छापा मार चुकी है, जहां से 70 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे।
-
अब चैतन्य बघेल को भी इसी मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है।
एक साल पहले हुई थी FIR
करीब एक साल पहले महादेव सट्टा ऐप केस में EOW (आर्थिक अनुसंधान शाखा) ने ED की शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 21 आरोपियों पर FIR दर्ज की थी।
रायपुर
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने हिरासत में लियाहिरासत में लेकर ED करेगी पूछताछ, #BhupeshBaghel के घर के बाहर समर्थकों ने किया हंगामा
खबर है कि रायपुर ED कार्यालय में चैतन्य बघेल से होगी पूछताछ#ED #Chhattisgarh pic.twitter.com/8v8F48OECP
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) July 18, 2025
भूपेश बघेल का बयान: “मोदी-शाह का राजनीतिक दबाव”
छापेमारी के बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा:
“जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं, वैसा दुनिया के किसी भी लोकतंत्र में कोई नहीं दे सकता।”
जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता।
मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी।
और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है।
इन…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
भूपेश बघेल ने यह भी बताया कि आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन था और वे तमनार में पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाने वाले थे, लेकिन ईडी की कार्रवाई के कारण ऐसा नहीं हो सका।
ED आ गई.
आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है.
अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था.
भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.
(कार्यालय- भूपेश बघेल)
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
ED कार्यालय में बढ़ी सुरक्षा
रायपुर के सुभाष स्टेडियम स्थित ED कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और परिसर में बैरिकेडिंग की जा रही है।
बेटे की गिरफ्तारी के बाद भूपेश बघेल विधानसभा पहुंचे
बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल विधानसभा पहुंचे… https://t.co/eBOo7PYyuf pic.twitter.com/zVcXZD7b4m
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) July 18, 2025
क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला?
ED छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच कर रही है।
इस मामले में ED ने एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) में FIR दर्ज कराई है, जिसमें 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप लगाया गया है।
जांच में पाया गया कि भूपेश बघेल की सरकार के दौरान IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट ने यह घोटाला अंजाम दिया था।
ED का दावा है कि इस घोटाले में राजनीतिक नेताओं और नौकरशाहों का बड़ा नेटवर्क शामिल था।
इस मामले में ED ने कई गिरफ्तारियां की हैं और अब चैतन्य बघेल से पूछताछ की जाएगी।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
-
कांग्रेस ने इस कार्रवाई को “भाजपा की राजनीतिक साजिश” बताया है।
-
भाजपा का कहना है कि ईडी सिर्फ कानून का पालन कर रही है और जांच में सभी सबूत सामने आएंगे।

क्या हो सकता है आगे?
-
चैतन्य बघेल को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनसे पूछताछ करेगी।
-
अगर भूपेश बघेल पर भी आरोप साबित होते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।
-
यह मामला राज्य की राजनीति को प्रभावित कर सकता है, खासकर अगले विधानसभा चुनावों से पहले।


