Homeन्यूजIPS रतनलाल डांगी पर SI की पत्नी ने लगाया यौन उत्पीड़न का...

IPS रतनलाल डांगी पर SI की पत्नी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, अफसर बोले- ब्लैकमेल कर रही है महिला

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

IPS Officer Sexual Harassment: छत्तीसगढ़ पुलिस में एक बड़ा मामला सामने आया है।

राज्य के एक वरिष्ठ और प्रभावशाली आईपीएस अधिकारी, रतनलाल डांगी, पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह महिला स्वयं एक पुलिस उप-निरीक्षक (SI) की पत्नी हैं।

इस मामले ने पुलिस मुख्यालय में हलचल मचा दी है, जिसके बाद एक आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है।

क्या हैं महिला के आरोप?

महिला ने 15 अक्टूबर को उच्चस्तरीय पुलिस अधिकारियों को एक लिखित शिकायत दी है।

इस शिकायत के अनुसार, आईपीएस रतनलाल डांगी पिछले सात सालों से लगातार उसका शारीरिक और मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रहे हैं।

दोनों की मुलाकात साल 2017 में तब हुई थी जब डांगी कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) थे।

शुरुआत सोशल मीडिया के जरिए बातचीत से हुई और धीरे-धीरे रिश्ता बढ़ता चला गया।

महिला एक योग प्रशिक्षिका हैं। जब डांगी दंतेवाड़ा में तैनात थे, तब उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए उन्हें योग सिखाना शुरू किया।

यह संपर्क तब भी जारी रहा जब डांगी का तबादला राजनांदगांव और फिर सरगुजा रेंज में हुआ।

महिला ने अपनी शिकायत में आगे बताया है कि जब डांगी बिलासपुर के आईजी बने, तो उन्होंने उसे बार-बार अपने सरकारी बंगले पर बुलाने का दबाव बनाया।

यहां तक कि जब वह चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में पदस्थ हुए, तब भी उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से उसे परेशान करना जारी रखा।

महिला के मुताबिक, डांगी सुबह 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कई बार वीडियो कॉल करते थे और बात करने के लिए जिद करते थे।

सबसे गंभीर आरोप यह है कि अगर महिला उनकी बात मानने से इनकार करती, तो डांगी उसके पति को नक्सल प्रभावित इलाके में तबादला करने की धमकी देते थे।

अपने पति की सुरक्षा और नौकरी खोने के डर से महिला इतने सालों तक चुप रही।

लेकिन, लगातार बढ़ रहे दबाव और उत्पीड़न से तंग आकर उसने अब आवाज उठाई है।

पुलिस मुख्यालय में जांच शुरू

महिला की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय में जांच शुरू हो गई है, हालांकि अधिकारी आधिकारिक तौर पर इस पर कुछ कहने से कतरा रहे हैं।

सूत्रों से पता चला है कि इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है।

डांगी बोले- ब्लैकमेल कर रही है महिला

दूसरी तरफ, आईपीएस रतनलाल डांगी ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखा है।

उन्होंने भी डीजीपी को एक चार पन्नों की शिकायत दी है।

इसमें उन्होंने महिला पर ही ब्लैकमेलिंग (जबरन वसूली) का आरोप लगाया है। यानी मामला अब आरोप-प्रत्यारोप का हो गया है।

एक और दिलचस्प विकास यह हुआ है कि इस शिकायत के बाद आईपीएस रतनलाल डांगी ने सोशल मीडिया पर मौजूद अपनी तस्वीरें और वीडियो हटा दिए हैं।

उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पिछले कुछ सालों से योग करते हुए कई तस्वीरें और वीडियो देखे जा सकते थे।

अब सबकी नजर इस जांच के नतीजे पर टिकी है, जो तय करेगा कि सच्चाई क्या है।

- Advertisement -spot_img