Homeन्यूजयहां 25 साल बाद फिर खुला बैंक, 12 गांवों के 14,000 लोगों...

यहां 25 साल बाद फिर खुला बैंक, 12 गांवों के 14,000 लोगों को मिलेगा फायदा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bank Opened After 25 Years: नक्सल प्रभावित इलाके के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा में लगभग 25 साल बाद एक नया बैंक शाखा खुल गया है।

इससे आसपास के 14,000 ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) की नई शाखा का उद्घाटन किया, जबकि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सीधे जगरगुंडा पहुंचकर इस ऐतिहासिक पल को साकार किया।

मुख्यमंत्री ने कहा – “यह दिन ऐतिहासिक”

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि आज का दिन जगरगुंडा के लोगों के लिए ऐतिहासिक है।

उन्होंने कहा, पिछले डेढ़ साल में हमारी डबल इंजन सरकार ने बस्तर क्षेत्र में शांति स्थापित की है, जिसके चलते आज यहां बैंक खुल पाया है।” 

उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से ही यह क्षेत्र बैंकिंग सुविधा से जुड़ पाया है।

साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी ग्राम पंचायतों में बैंकिंग सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है और जल्द ही पूरे राज्य में इसका विस्तार किया जाएगा।

Bank opened, bank opened after 25 years, Jagargunda Bank, Sukma, Naxalites looted bank, Naxalite, Indian Overseas Bank,
bank reopened after 25 years

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने साझा की पुरानी यादें

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि जब वे दंतेवाड़ा के कलेक्टर थे, तब यह क्षेत्र नक्सलवाद से गंभीर रूप से प्रभावित था।

उन्होंने याद दिलाया कि 2001 में जब छत्तीसगढ़ नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आया, तब माओवादियों ने जगरगुंडा के ग्रामीण बैंक को लूट लिया था, जिसके बाद यहां बैंकिंग सुविधा बंद हो गई थी।

चौधरी ने कहा, आज 25 साल बाद उसी भवन में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा खुली है, जिससे 12 गांवों के 14,000 लोगों को लाभ मिलेगा।

अब ग्रामीणों को तेंदूपत्ता बोनस, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ सीधे गांव में मिल सकेगा।”

Bank opened, bank opened after 25 years, Jagargunda Bank, Sukma, Naxalites looted bank, Naxalite, Indian Overseas Bank,
bank reopened after 25 years

बैंक के साथ एटीएम की भी सुविधा

वित्त मंत्री ने बैंक परिसर का निरीक्षण करते हुए पहला खाता खोला और एटीएम सुविधा का भी जायजा लिया।

उन्होंने इंडियन ओवरसीज बैंक के अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बैंक खोलने का उनका निर्णय साहसिक है।

उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार IOB की विभिन्न शाखाओं में 100 करोड़ रुपये जमा कराएगी।

जगरगुंडा के लिए बड़ी राहत

जगरगुंडा और आसपास के 30 किमी के दायरे में कोई बैंक नहीं था, जिससे ग्रामीणों को वित्तीय लेनदेन के लिए दूर-दराज के इलाकों में जाना पड़ता था।

इस नई शाखा के खुलने से उनकी परेशानियां काफी कम हो जाएंगी।

Bank opened, bank opened after 25 years, Jagargunda Bank, Sukma, Naxalites looted bank, Naxalite, Indian Overseas Bank,
bank reopened after 25 years

नक्सलियों ने 2001 में लूटा था बैंक

  • साल 2001 में जगरगुंडा में ग्रामीण विकास बैंक की शाखा थी, जिसे नक्सलियों ने लूट लिया था।
  • उसके बाद से यहां कोई बैंक नहीं था।
  • आसपास के 30 किलोमीटर के दायरे में भी कोई बैंक शाखा नहीं थी, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी पहल

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर राज्य सरकार हर ग्राम पंचायत में बैंकिंग सुविधा पहुंचाने के लिए काम कर रही है।

24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर 1460 अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्र शुरू किए गए हैं।

यह बैंक शाखा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास और सुरक्षा की नई उम्मीद लेकर आई है।

- Advertisement -spot_img