Homeन्यूजनारायणपुर-कांकेर सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्‍सली ढेर, रुक-रुक...

नारायणपुर-कांकेर सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्‍सली ढेर, रुक-रुक फायरिंग जारी

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Police Naxal Encounter: नारायणपुर। छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रहे इस मुठभेड़ में तीन नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर है।

दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। घटना की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

बताया जा रहा है कि सर्चिंग ऑपरेशन में गए सुरक्षाबलों के जवानों के लौटने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।

Police Naxal Encounter: सर्चिंग पर निकले थे सुरक्षाबल के जवान – 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाबल के जवानों का एक दल गुरुवार की सुबह सर्चिंग पर निकला था।

सर्चिंग के दौरान घात लगाए नक्‍सलियों ने इन जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने नक्‍सलियों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए फायरिंग की।

सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।

यह भी पढ़ें – GRP थाने में नानी-नाती पर बरसे पुलिस के डंडे, लाइन अटैच हुईं थाना प्रभारी

Police Naxal Encounter: मुठभेड़ में तीन नक्सली हुए ढेर – 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जवानों की जवाबी कार्रवाई में तीन नक्‍सली ढेर हो गए हैं।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच की स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है।

सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग और ऑपरेशन जारी है।

Police Naxal Encounter: DRG में तैनात जवान हादसे का शिकार –

बीजापुर जिले में डीआरजी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक तेलम चमरू (39 वर्ष) और बस्तर फाइटर का आरक्षक उदय कुमार पटवा बुधवार की रात बाइक से सर्चिंग पर गए थे।

मिरतुर क्षेत्र के ग्राम बेचापाल के पास उनकी बाइक सड़क हादसे का शिकार हो गई। दोनों को गंभीर चोटें आईं।

सहायक उपनिरीक्षक चमरू तैलम की दंतेवाड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

उसका पार्थिव शरीर जिला हॉस्पिटल दंतेवाड़ा से बीजापुर पुलिस लाइन के लिए रवाना किया जाएगा।

घायल आरक्षक उदय कुमार की स्थिति सामान्य है। उसका जगदलपुर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें – नक्सलियों ने गांव से किडनैप कर ले गए पुलिसकर्मी के भाई को उतारा मौत के घाट

- Advertisement -spot_img