Homeन्यूजछत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने 2 महिला नक्सली समेत 6 नक्सलियों को...

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने 2 महिला नक्सली समेत 6 नक्सलियों को किया ढेर

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Chhattisgarh Telangana Border Naxal Encounter: रायपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बुधवार की सुबह मुठभेड़ हुई।

तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स फोर्स ने 2 महिला नक्सली समेत 6 माओवादियों को ढेर कर दिया है, जबकि कुछ नक्सली घायल बताए जा रहे हैं।

इस मुठभेड़ में दो जवानों को भी गोली लगी है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि कोत्तागुडेम जिले के गुंडाला-करकागुडेम इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।

इसी सूचना के आधार पर ग्रेहाउंड्स फोर्स द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था जिसमें नक्सलियों से मुठभेड़ हुई।

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली और उन्होंने छह हार्डकोर नक्सलियों का मार गिराया।

इस मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि एक अन्य जवान को गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुरक्षाबलों के नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली है।

Naxal Encounter 4

Chhattisgarh Telangana Border Naxal Encounter: तेलंगाना जा रहा था नक्‍सली कमांडर लक्ष्मण –

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ कमांडर लक्ष्मण समेत अन्य नक्सली जंगल के रास्ते तेलंगाना की ओर जा रहे थे।

इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रेहाउंड फोर्स ने नक्सलियों को घेर लिया जिसके बाद दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई।

इस मुठभेड़ में जहां छह नक्सली ढेर हुए, वहीं सुरक्षाबल के दो जवान घायल हुए हैं।

इनमें से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायल जवानों को इलाज के लिए भद्राचलम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Naxal Encounter 2

Chhattisgarh Telangana Border Naxal Encounter: मारे गए सभी नक्सलियों की हुई शिनाख्त – 

Naxal Encounter 1

मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त कुंजा विरैया, तुलसी, शुक्र, चालो, दुर्गेश व कोटो के रूप में की गई है।

Naxal Encounter 3

ऑपरेशन एसपी पंकज परितोष ने बताया कि पुलिस के बढ़ते दबाव से नक्सलियों के छत्तीसगढ़ से भाग कर तेलंगाना आने की जानकारी मिली थी।

इसके बाद ग्रेहाउंड फॉर्स के जवानों ने नक्‍सलियों की तलाशी के लिए अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें – दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने ढेर किए 9 नक्सली, हथियार-विस्फोटक बरामद

- Advertisement -spot_img