Homeन्यूजमिठाई नहीं 'मौत का पैकेट': छिंदवाड़ा कांड में खुलासा, चूहा मार दवा...

मिठाई नहीं ‘मौत का पैकेट’: छिंदवाड़ा कांड में खुलासा, चूहा मार दवा से रची गई हत्या की साजिश!

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Chhindwara poisonous sweets: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव के’मिठाई कांड’ ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।

खाद्य विभाग की ताज़ा जांच रिपोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि यह कोई सामान्य फूड पॉइजनिंग का मामला नहीं, बल्कि एक सोची-समझी हत्या की साजिश थी।

जांच में मिठाई के अंदर आर्सेनिक (चूहा मार दवा) की अत्यधिक मात्रा पाई गई है।

क्या है पूरा मामला?

घटना 8 जनवरी की है, जब जुन्नारदेव में पीएचई (PHE) विभाग के पास स्थित एक होटल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मिठाई का एक थैला लावारिस छोड़ दिया गया था।

काफी देर तक जब कोई उसे लेने नहीं आया, तो वहां तैनात पीएचई गार्ड दशरू यदुवंशी ने उस मिठाई को उठा लिया।

Chhindwara poisonous sweet
Chhindwara poisonous sweet

दशरू ने वह मिठाई खुद भी खाई और अपने परिचित सुंदरलाल कथूरिया (72), उनकी पत्नी संतोषी बाई और बेटी खुशबू (27) को भी खिलाई।

मिठाई खाने के कुछ ही घंटों बाद चारों की तबीयत बिगड़ने लगी।

उन्हें उल्टी, घबराहट और बेहोशी की शिकायत होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक-एक कर उजड़ गए परिवार

जहर इतना घातक था कि इलाज के दौरान एक हफ्ते के भीतर तीन लोगों ने दम तोड़ दिया:

  • 11 जनवरी: गार्ड दशरू यदुवंशी की मौत हो गई।
  • 13 जनवरी: बुजुर्ग सुंदरलाल कथूरिया की जान चली गई।
  • 14 जनवरी: उनकी युवा बेटी खुशबू ने नागपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, जहर की वजह से खुशबू के शरीर के सभी अंगों (मल्टी ऑर्गन फेलियर) ने काम करना बंद कर दिया था।

Chhindwara Poisonous Sweet

जांच रिपोर्ट के चौंकाने वाले खुलासे

फूड इंस्पेक्टर गोपेश मिश्रा की देखरेख में हुई खाद्य विभाग की जांच रिपोर्ट ने पुलिस के शक को यकीन में बदल दिया है। रिपोर्ट के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:

  1. 250 गुना ज्यादा जहर: मिठाई में आर्सेनिक की मात्रा सामान्य से 250 गुना अधिक पाई गई। इतनी बड़ी मात्रा यह दर्शाती है कि इसे अनजाने में नहीं, बल्कि जानबूझकर मारने के इरादे से मिलाया गया था।
  2. ताजी थी मिठाई: रिपोर्ट में स्पष्ट है कि मिठाई न तो पुरानी थी और न ही खराब। उसमें किसी भी प्रकार की फंगस या प्राकृतिक खराबी नहीं थी।
  3. आर्सेनिक का इस्तेमाल: मिठाई में चूहा मार दवा (आर्सेनिक) का उपयोग किया गया था, जो मानव तंत्रिका तंत्र और आंतरिक अंगों को तुरंत नष्ट कर देता है।

Chhindwara sweet incident, Junnardeo, unclaimed sweets poisoned, arsenic poison, MP crime news, Chhindwara Mithai Kand, Junnardeo Poisoning Case, Arsenic in Sweet, Chhindwara poisonous sweet, Chhindwara, poisonous sweet, MP news

अब पुलिस को ‘बिसरा’ रिपोर्ट का इंतजार

थाना प्रभारी राकेश बघेल के अनुसार, खाद्य विभाग की रिपोर्ट ने जहर की पुष्टि कर दी है, लेकिन अब जबलपुर फोरेंसिक लैब से बिसरा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

यह रिपोर्ट अदालती कार्रवाई के लिए सबसे बड़ा सबूत होगी, जिससे यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध होगा कि मौत का सीधा कारण वही आर्सेनिक युक्त मिठाई थी।

पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है कि वह लावारिस थैला वहां किसने रखा था?

क्या निशाना ये तीनों मृतक ही थे या कोई और?

पुलिस मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आपसी रंजिश के एंगल की भी जांच कर रही है।

- Advertisement -spot_img