Homeन्यूजजम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का जवान शहीद, BJP...

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का जवान शहीद, BJP सांसद बंटी साहू पहुंचे शहीद के घर

और पढ़ें

छिंदवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर में ग्राम सैदा सुखल में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर दास गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनकी बुधवार 12 जून की सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

आतंकी हमले में शहीद जवान कबीर दास उइके छिंदवाड़ा जिले के पुलपुलडोह के रहने वाले थे। मंगलवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक दस्ते पर हमला किया था जिसमें एक ग्रामीण भी घायल हो गया था। सुरक्षाबलों द्वारा की गई क्रॉस फायरिंग में एक आतंकी भी मारा गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

साल 2011 में कबीर देश सेवा के लिए सीआरपीएफ में शामिल हुए थे। पीजी कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले कबीर की प्रारंभिक शिक्षा गांव से हुई थी।

शहीद जवान के शव को गुरुवार को उनके गृह नगर लाया जाएगा जहां ससम्मान उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शहीद के परिजनों के मुताबिक, वह 25 मई को ड्यूटी पर वापस लौटे थे, 20 जून को दोबारा अपने गांव आने वाले थे।

उससे पहले ही उनकी मौत की खबर ने पूरे परिवार को गमगीन कर दिया। मां-पत्नी और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शहीद कबीर दास उइके की शादी को 4 साल हुए हैं और उनके परिवार में मां, पत्नी और छोटा भाई है।

छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू और महापौर विक्रम अहाके जवान के गांव पुलपुलडोह पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।
छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू और महापौर विक्रम अहाके जवान के गांव पुलपुलडोह पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।

घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी सांसद बंटी साहू शहीद परिवार के घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

वहीं पूर्व सांसद नकुलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख जताते हुए कहा कि देश सेवा में दिए गए सर्वोच्च बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा। समस्त छिंदवाड़ा वासियों को आप पर गर्व है।

 

 

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October