Homeन्यूजचिकन फ्राई ने ली साइंटिस्ट डॉ. संदीप मिश्रा की जान, ब्रेस्ट कैंसर...

चिकन फ्राई ने ली साइंटिस्ट डॉ. संदीप मिश्रा की जान, ब्रेस्ट कैंसर की दवा पर कर रहे थे काम

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Dr. Sandeep Mishra ILS Bhubaneswar: भुवनेश्वर। चिकन-मीट खाने वाले शौकीनों के लिए यह जरूरी खबर है।

खासकर चिकन फ्राई खाने के शौकीन तो इस खबर को जरूर पढ़ें। ओडिशा में चिकन फ्राई खाने के बाद एक सीनियर साइंटिस्ट की मौत हो गई।

जीवन विज्ञान संस्थान (ILS) भुवनेश्वर के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. संदीप कुमार मिश्रा का शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया।

हालांकि, उनके परिवार ने डॉ. संदीप मिश्रा की मौत हार्ट अटैक से होने का दावा किया है।

वहीं, दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि चिकन फ्राई खाने से उनकी मौत हुई है।

स्थानीय पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर के सत्यनगर इलाके में रहने वाले 57 वर्षीय डॉ. संदीप मिश्रा स्तन कैंसर के इलाज के लिए एक दवा पर शोध कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स में डॉ. संदीप कुमार मिश्रा की साली राजलक्ष्मी रे के हवाले से कहा जा रहा है कि डॉ. संदीप मिश्रा ने दोपहर में चिकन फ्राई खाया।

चिकन फ्राई खाने के बाद ही उन्होंने बेचैनी, बदहजमी और उल्टी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें दोपहर में कैपिटल अस्पताल ले जाया गया था।

यह भी पढ़ें –

Y Chromosome Shrinking: क्या धरती से खत्म हो जाएंगे पुरुष? सिर्फ लड़कियां होंगी पैदा

Dr. Sandeep Mishra ILS Bhubaneswar: रात 11 बजे फिर से बिगड़ी तबियत –

डॉ. संदीप मिश्रा की साली राजलक्ष्मी ने बताया कि डॉक्टरों ने डॉ. संदीप की जांच की और उन्हें दवाएं दीं।

इसके बाद उन्होंने थोड़ा अच्छा महसूस किया तो उन्होंने पत्नी से उन्हें घर ले जाने के लिए कहा।

राजलक्ष्मी बताती हैं कि वे दोपहर में देर से घर लौटे। रात करीब 11 बजे संदीप ने फिर से बेचैनी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की।

इसके बाद वे लोग एक बार फिर से उन्हें लेकर कैपिटल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

राजलक्ष्मी रे ने बताया कि उन्हें कहा गया कि डॉ. संदीप की दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हुई है।

यह भी पढ़ें – कुत्ते के काटने के बाद युवक हुआ ‘खूंखार’, लोगों को लगा काटने तो इलाके में फैली दहशत

Dr. Sandeep Mishra ILS Bhubaneswar: बहन के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम –

खारवेलनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रजनीकांत मिश्रा ने कहा कि डॉ. संदीप मिश्रा के शव को कैपिटल अस्पताल के मॉर्चुरी में रखा गया है।

डॉ. संदीप की बहन अमेरिका में रहती हैं। पुलिस उनका इंतजार कर रही है। उनके आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

आप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करने संबंधी सवाल पर टीआई मिश्रा ने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि वैज्ञानिक को कैपिटल अस्पताल में मृत लाया गया था।

यह भी पढ़ें – नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

Dr. Sandeep Mishra ILS Bhubaneswar: डॉ. संदीप के नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां – 

Dr. Sandeep Mishra, ILS Bhubaneswar, breast cancer medicine

आईएलएस भुवनेश्वर में शामिल होने से पहले डॉ. संदीप मिश्रा टेक्सास विश्वविद्यालय के एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर, ह्यूस्टन में एक प्रशिक्षक थे।

टेक्सास विश्वविद्यालय के एमडी एंडरसन कैंसर केंद्र में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें बुनियादी विज्ञान अनुसंधान में एक पुरस्कार भी मिला था।

बता दें कि इससे पहले आईएलएस भुवनेश्वर के पूर्व निर्देशक अजय परिदा का 19 जुलाई, 2022 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

उन्हें जब दिल का दौरा पड़ा था, परिदा एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुवाहाटी में थे।

यह भी पढ़ें – जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी नफीश शेख के अतिक्रमण कर बनाए घर पर चला बुलडोजर

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October