Chicken Pulao Instead Chana Pulao: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से चना पुलाव और चिकन पुलाव से जुड़ा अनोखा मामला सामने आया है।
युवक चिकन पुलाव लेकर ओमती थाने पहुंच गया और शिकायत दर्ज करने की बात कहने लगा।
उसने थाने में दलील दी कि रेस्टरेंट वाले ने उन्हें चना पुलाव की बजाय चिकन पुलाव दे दिया है।
जबलपुर के चंद्रिका टॉवर इलाके में एक युवक ने अपने लिए चना पुलाव मंगाया, लेकिन रेस्टोरेंट वालों ने उन्हें चिकन पुलाव दे दिया।
अपनी प्लेट में पुलाव के साथ चिकन का पीस देखकर युवक के होश ही उड़ गए। युवक ने ओमती थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
युवक की शिकायत पर ओमती थाना पुलिस ने पुलाव का सैंपल जब्त करते हुए खाद्य विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया है।
Chicken Pulao Instead Chana Pulao: यह है मामला –
जबलपुर के चंद्रिका टॉवर इलाके में कैफे चलाने वाले आकाशकांत दुबे ने अपने एक स्टाफ से चना पुलाव मंगाया था।
कैफे का स्टाफ रेस्टोरेंट पहुंचा और चना पुलाव का पार्सल लेकर वापस आया और आकाश को दे दिया।
जब आकाश ने पार्सल का पैकेट अपनी प्लेट में पलटा तो उसमें से चिकन पुलाव निकला।
इस बात से खफा होकर वह चिकन पुलाव का प्लेट लेकर ही ओमती थाना पहुंच गया।
आकाश ने रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ जानबूझकर चिकन पुलाव देने की शिकायत दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
Chicken Pulao Instead Chana Pulao: धार्मिक भावनाओं को पहुंचाया ठेस –
आकाश का कहना है कि रेस्टोरेंट ने उनके साथ धोखाधड़ी की है क्योंकि वह एक ब्राह्मण परिवार से आते हैं।
रेस्टोरेंट ने उन्हें चिकन पुलाव देकर कहीं न कहीं उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है।
आकाश ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इस पर सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है।
Chicken Pulao Instead Chana Pulao: जांच के लिए लैब भेजा गया सैंपल –
ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह के मुताबिक, आकाशकांत दुबे की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने चिकन पुलाव के सैंपल को जांच के लिए फूड टेस्टिंग लैब भेज दिया है।
यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि कहीं गलती से चना पुलाव की जगह चिकन पुलाव तो नहीं दिया गया।
खाद्य विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – पन्ना में उल्टी दस्त से 4 बच्चों की मौत, गांव में फैला हैजा!