Homeन्यूजइंदौर के इस होटल में चिली पनीर की जगह खिला दिया चिली...

इंदौर के इस होटल में चिली पनीर की जगह खिला दिया चिली चिकन, पुलिस तक पहुंचा मामला

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Chicken in Chilli Paneer: इंदौर के एक होटल में शाकाहारी ग्राहक को नॉनवेज परोसा गया, जिसके बाद खूब हंगामा हुआ और मामला पुलिस तक पहुंच गया।

ये घटना इंदौर के विजय नगर स्थित होटल अमर विलास की है।

रविवार को राजमोहल्ला निवासी गोलू सोनी अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां खाना खाने गए थे।

गोलू की पूरी फैमिली शाकाहारी हैं, इसलिए सभी ने खाने में चिली पनीर का ऑर्डर दिया था।

चिली पनीर की जगह परोसा चिली चिकन

कुछ देर बाद होटल के कर्मचारी सब्जी लेकर आए और सभी ने खाना शुरू किया।

परिवार के एक व्यक्ति ने पनीर समझ कर चम्मच से एक पीस उठाया तो उसे कुछ अजीब लगा।

फिर उसने हाथ में पीस को लेकर देखा तो पता चला कि यह पनीर नहीं, बल्कि चिकन है।

ये देख उसके होश उड़ गए और उसने सभी को सब्जी खाने से रोक दिया।

उसने कहा कि पनीर के बजाए कर्मचारियों ने चिकन परोस दिया है।

Chili Chicken, Chili Paneer, Chicken mixed in Paneer
Chicken in Chilli Paneer

शिकायत की तो मैनेजर और मालिक दोनों नहीं मिले

जब उन लोगों ने इसकी शिकायत करने के लिए होटल के मैनेजर को बुलाया तो वह नहीं मिला।

इसके बाद होटल के मालिक को शिकायत के लिए बुलाया लेकिन वह भी गायब था।

इसके बाद गोलू ने बजरंग दल के समरसता संयोजक तन्नू शर्मा को फोन करके सारी बात बताई।

तन्नू अपने कुछ साथियों के साथ होटल पहुंचे और वहां हंगामा करने के बाद सब लोग एक साथ एमआईजी थाने पहुंचे।

जहां होटल प्रबंधक और होटल मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में तहरीर दी है।

Chili Chicken, Chili Paneer, Chicken mixed in Paneer
Chicken in Chilli Paneer

धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

एमआईजी थाने में गोलू ने होटल के खिलाफ लिखित में शिकायत की।

गोलू ने आरोप लगाया कि होटल प्रबंधन ने उनके और उनके परिवार की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

इस संबंध में उन्होंने पुलिस को कई फोटो और वीडियो भी सौंपे हैं।

पुलिस ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

- Advertisement -spot_img