Homeन्यूजभयानक लहरों के बीच सेल्फी ले रहे थे लोग, 15 सेकेंड में...

भयानक लहरों के बीच सेल्फी ले रहे थे लोग, 15 सेकेंड में यूं बदल गया नजारा, देखें Video

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Super Typhoon Yagi wreaked havoc in China: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नदी किनारे सेल्फी ले रहे हैं कुछ लोग पानी में बह जाते हैं।

ये वीडियो चीन का है, जहां यागी टाइफून ने तबाही मचाई हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार, 07 सितंबर को आया यागी टाइफून उत्तरी वियतनाम से टकराया था।

स्थानीय मीडिया की माने तो 203 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं हाई फोंग और क्वांग निन्ह प्रांतों में आई, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 78 घायल हो गए।

15 सेकेंड में आई भयानक लहरे (People Drowned While Taking Selfie)

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कियानतांग नदी के किनारे कई लोग खड़े होकर फोटोज क्लिक कर रहे हैं।

इस दौरान लोगों को सेल्फी लेते भी देखा जा सकता है। लेकिन तभी एक तेज लहर आती है जिसमे सभी लोग बह जाते है।

15 सेकंड का ये वीडियो बेहद डरावना है जिस देखकर यूजर्स भी शॉक्ड हैं।

X पर @EuropeInvasionn नाम के हैंडल ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- चीन की कियानतांग नदी का वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहे लोग बाढ़ के पानी में बह गए।

तेज हवाओं ने मचाई तबाही (Strong winds caused havoc)

वहीं एक और वीडियो में तेज हवाओं की वजह से स्कूटर पर बैठी एक महिला जमीन पर गिर जाती है।

दूसरे फ्रेम में आसमान छूने वाले झूले के सारे बॉक्स तेज हवाओं से जोर-जोर से हिलते नजर आते है।

यहां तक की यागी तूफान से घर की बालकनी भी उड़ जाती है।

X पर @HavaForum नाम के हैंडल ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- सुपर टाइफून यागी 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चीन में प्रवेश कर गया। ​

सबसे शक्तिशाली तूफान (terrible storm hits China)

सुपर टाइफून यागी को 2024 का अब तक का एशिया का सबसे शक्तिशाली तूफान माना जा रहा है।

इस तूफान ने चीन, फिलीपींस और वियतनाम में जमकर कहर बरपाया है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर यागी टाइफून के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें तबाही का मंजर देखा जा सकता है।

- Advertisement -spot_img