Chinese Manjha Banned In Bhopal: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी अब चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इसे लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी किए हैं जो अगले दो महीने तक लागू रहेंगे।
चाइनीज मांझा से आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर खबरें लगातार आती रहती हैं।
इसे लेकर अब राजधानी भोपाल का प्रशासनिक अमला भी सजग हो गया है।
इसी कड़ी में भोपाल में चाइनीज मांझे पर बैन लगाने संबंधी आदेश भी जारी हो गया है।
इसका मतलब यह है कि अब चाइनीज मांझा रखना और बेचना गैरकानूनी माना जाएगा।
Chinese Manjha Banned In Bhopal: भोपाल पुलिस कमिश्नर ने जारी किए आदेश –
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के आदेश जारी किए हैं।
यह आदेश अगले 2 महीने तक लागू रहेगा जिसके तहत मांझे का भंडारण और बेचने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
आदेश का उल्लंघन करने वालों पर बीएनएस की धारा 163 के तहत कार्रवाई होगी।
बता दें कि चाइनीज मांझे के कारण कई दर्दनाक हादसे हो चुके हैं और कई की जान भी जा चुकी है।
बताया जा रहा है कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें – बांग्लादेश के नोटों से हटेगी राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर, यूनुस सरकार का बड़ा फैसला