Cloth In Woman Stomach: सागर। सागर जिले के खुरई कस्बे में महिला की डिलीवरी के दौरान डॉक्टर की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है।
खुरई स्थित मिशन अस्पताल में बीते साल सितंबर में एक महिला की सीजेरियन डिलीवरी कराई गई थी।
लेकिन, सर्जरी के दौरान डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान काम आने वाला कपड़ा महिला के पेट में ही भूल गए।
दो-तीन महीने बाद ही महिला के पेट में दर्द रहने लगा और वह लगातार इससे परेशान रहने लगी।
परिजन उसे लगातार अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग डॉक्टरों से दिखाते रहे, लेकिन कही राहत नहीं मिल पाई।
महिला ने जब सागर के एक अस्पताल में अपना एक्स-रे कराया तो इसकी रिपोर्ट में यह बात सामने आई।
इसके बाद डॉक्टरों ने महिला की सर्जरी कर उसके पेट से रूमाल जैसी चीज निकाली।
यह भी पढ़ें – GRP थाने में नानी-नाती पर बरसे पुलिस के डंडे, लाइन अटैच हुईं थाना प्रभारी
Cloth In Woman Stomach: यह है मामला –
सागर जिले के खुरई कस्बे के ग्राम नारधा निवासी अनीता (35 वर्ष) पति स्व. पप्पू अहिरवार की 6 सितंबर 2023 को खुरई के मिशन हॉस्पिटल में सीजेरियन डिलीवरी हुई थी।
महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया और कुछ दिनों के बाद जच्चा-बच्चा की अस्पताल से छुट्टी हो गई और वे घर आ गए।
डिलीवरी के तकरीबन 3 माह बाद अनीता के पेट में दर्द होना शुरू हुआ जिसके बाद परिजनों ने उसे पहले बीना में डॉक्टर्स को दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
इसके बाद परिजन पेट में दर्द से जूझ रही अनीता को झांसी, ग्वालियर, सागर के अलग-अलग डॉक्टर्स को दिखाते रहे, लेकिन पेट दर्द ठीक नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं की रफ्तार धीमी, 12 महीने में नहीं हुआ एक भी एग्जाम
Cloth In Woman Stomach: ठोस आहार छोड़ना पड़ा –
पेट में होने वाले भयंकर दर्द के कारण अनीता ने ठोस आहार खाना भी छोड़ दिया था और केवल चाय या तरल पदार्थ से ही गुजारा कर रही थी।
इसी बीच वह भोपाल एम्स भी गई, जहां परीक्षण के बाद रिपोर्ट बाद में देने की बात कही गई।
23 अगस्त को अनीता के पेट में फिर तेज दर्द हुआ और वह अचेत हो गई।
इसके बाद अनीता की बहन, जीजा और भाई आनन-फानन उसे सागर के भाग्योदय अस्पताल लेकर पहुंचे।
यहां मौजूद डॉक्टरों ने जब अनीता की सोनोग्राफी और एक्स-रे किया तो उसके पेट में कुछ होने का संदेह हुआ।
यह भी पढ़ें – CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान- MP के पांच शहरों में खुलेंगे नए आयुर्वेदिक कॉलेज
Cloth In Woman Stomach: पेट से निकाला रूमाल नुमा कपड़ा –
डॉ. प्रमोद सिजारिया, डॉ. अंकुर जैन और डॉ. इलयास की टीम ने तीन घंटे की जटिल सर्जरी के बाद महिला के पेट में फंसे फंसे रूमाल नुमा कपड़े को बाहर निकाला।
डॉ. सिजारिया के मुताबिक, पेट में काफी दिनों से रहने के कारण निकाली गई वस्तु की पहचान मुश्किल है।
पहली नजर में रूमाल जैसी दिखने वाली चीज के बारे में जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है।
फिलहाल महिला की हालत स्थिर है और खतरे की कोई बात नहीं है।
डॉक्टर्स इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि नौ माह तक कई जगह जांच के बाद यह कपड़े जैसी चीज आखिर कहीं भी किसी के पकड़ में क्यों नहीं आई।
यह भी पढ़ें – चिकन फ्राई ने ली साइंटिस्ट डॉ. संदीप मिश्रा की जान, ब्रेस्ट कैंसर की दवा पर कर रहे थे काम