Homeन्यूजतिरुपति बालाजी के प्रसादम में जानवरों की चर्बी, CM नायडू के बयान...

तिरुपति बालाजी के प्रसादम में जानवरों की चर्बी, CM नायडू के बयान से मचा हंगामा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Animal Fat in Tirupati Prasadam: आंध्र प्रदेश की राजनीति में इस वक्त घमासान मचा हुआ है, जिसकी वजह है मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का एक बयान।

दरअसल, नायडू ने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले तिरुमाला के प्रसादम लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलाई जाती थी।

इस बयान से भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के करोड़ों भक्तों को झटका लगा है।

इस बयान के बाद प्रदेश में सियाली हलचल तेज हो गई है, जानिए पूरा मामला…

प्रसादम में जानवरों की चर्बी

बुधवार को सीएम नायडू ने वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार ने तिरुपति बालाजी के प्रसादम को तैयार करने के लिए लिए घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया।

अमरावती में एनडीए विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि लड्डू तैयार करने के लिए अब शुद्ध घी का इस्तेमाल किया जा रहा है और मंदिर में हर चीज को सैनिटाइज किया गया है, जिससे गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

आईटी मंत्री ने किया पोस्ट

आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने एक्स पर चंद्रबाबू नायडू की टिप्पणी को शेयर करते हुए इस मुद्दे पर जगन मोहन रेड्डी प्रशासन पर निशाना साधा और कहा कि वाईएसआरसीपी सरकार भक्तों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान नहीं कर सकती।

नारा लोकेश ने एक्स पर लिखा, ‘तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर हमारा सबसे पवित्र मंदिर है।

मैं यह जानकर हैरान हूं कि जगन प्रशासन ने तिरुपति प्रसादम में घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया गया।

जगन और वाईएसआरसीपी सरकार पर शर्म आती है, जो करोड़ों भक्तों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान नहीं कर सके।’

कांग्रेस का पलटवार

इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने एक्स पोस्ट में लिखा कि चंद्रबाबू नायडू को एक उच्च स्तरीय समिति बनानी चाहिए और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सच्चाई का पता लगाने देना चाहिए।

उधर वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी ने भी विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि नायडू ‘राजनीतिक लाभ के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं’. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करके मुख्यमंत्री ने ‘दिव्य मंदिर तिरुमाला की पवित्रता और करोड़ों हिंदुओं की आस्था’ को ठेस पहुंचाई है।

भक्तों के सामने शपथ लेने को तैयार- वाईवी सुब्बा रेड्डी

वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता और टीटीडी के पूर्व अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने नायडू के आरोप को दुर्भावनापूर्ण बताया है।

रेड्डी ने कहा कि टीडीपी सुप्रीमो राजनीतिक लाभ के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

चंद्रबाबू नायडू ने दिव्य मंदिर तिरुमाला की पवित्रता और सैकड़ों करोड़ हिंदुओं की आस्था को नुकसान पहुंचाकर बहुत बड़ा पाप किया है।

उन्होंने कहा कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद पर उन्होंने बेहद खराब टिप्पणियां की हैं।

मनुष्य योनि में जन्मा कोई भी व्यक्ति इस तरह की टिप्पणी नहीं करता और ऐसे आरोप नहीं लगाता।

उनके इस आरोप से यह साबित हो गया है कि चंद्रबाबू राजनीतिक फायदे के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

भक्तों की आस्था को मजबूत करने के लिए मैं अपने परिवार के साथ तिरुमला ‘प्रसाद’ के संबंध में भगवान के सामने शपथ लेने को तैयार हूं।

क्या चंद्रबाबू नायडू अपने परिवार के साथ भी ऐसा करने को तैयार हैं?”

Tirupati Balaji Temple, fat in Prasadam, animal fat, Andhra Pradesh, CM N Chandrababu Naidu
Animal fat in Tirupati Prasadam

हर रोज बनते हैं 3 लाख लड्डू

तिरुमाला की पहाड़ियों पर स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर करोड़ों लोगों की आस्‍था का केंद्र है। जहां देश-विदेश से लोग आते हैं।

मंदिर ट्रस्ट हर दिन भक्तों के लिए लगभग 3 लाख लड्डू बनाता है।

यह ‘प्रसादम’ भक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October