Homeन्यूजकार में फंसे 7 लोगों की बचाई जान, CM ने युवक को...

कार में फंसे 7 लोगों की बचाई जान, CM ने युवक को बताया MP का गौरव

और पढ़ें

7 People’s Lives Saved: राजगढ़ जिले के ब्यावरा में एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई।

7 लोग कार के अंदर फंसे थे, तभी वहां से गुजर रहे एक युवक ने हिम्मत दिखाई और सभी की जान बचा ली।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने युवक से बात कर एक लाख की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है।

कार के अंदर फंसे थे परिवार के 7 लोग 

शिवपुरी से भोपाल जा रहे एक परिवार की कार राजगढ़ जिले के ब्यावरा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खंती में गिर गई थी।

इस हादसे में परिवार के 7 लोग कार में अंदर ही फंस गए थे।

लेकिन, तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवक की नजर खंती में गिरी कार पर पड़ी।

वारिस खान ने तुरंत अपनी बाइक रोकी और बिना देर किए कार के पास पहुंच गए।

Waris Khan
Waris Khan

उन्होंने हिम्मत दिखाई और कार का कांच तोड़कर एक-एक करके सभी 7 लोगों को कार से बाहर निकाल लिया।

जिससे कार में सवार सभी लोगों की जान बच गई, यह घटना बुधवार 13 नवंबर की है।

बताया जा रहा है कि शिवपुरी शहर में रहने वाले चिंतालाल शर्मा अपने परिवार के साथ सुबह घर से भोपाल के लिए कार से निकले थे।

कार में परिवार के 6 और लोग बैठें थे, जिनमें दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल थे। एबी रोड हाईवे पर कार तेज रफ्तार में जा रही थी।

Rajgarh Car Accident
Rajgarh Car Accident

लेकिन, घोड़ा पछाड़ नदी से पहले अचानक से कार के ब्रेक चिपक गए थे।

जिससे कार ने संतुलन खो दिया और हादसे का शिकार हो गई।

एक लाख का इनाम और 15 अगस्त को सम्मान

गुरुवार 14 नवंबर को सीएम डॉ मोहन यादव जब महाराष्ट्र से वापस लौटे तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल के जरिए वारिस खान से बात कर उनकी तारीफ की और कहा कि आप मध्य प्रदेश के गौरव हैं।

लोगों की मदद करके आपने बहुत अच्छा काम किया है। आप के इस काम से दूसरो को भी प्रेरणा मिलेगी।

वहीं सीएम यादव ने वारिस खान को एक लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया।

साथ ही राजगढ़ के कलेक्टर को निर्देश दिया कि 15 अगस्त पर लोगों की मदद करने वाले युवक को सम्मानित करें।

बता दें ब्यावरा का रहने वाला ये युवक प्लंबर का काम करता है।

वासिर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह बाइक से बीनागंज जा रहे थे, तभी सामने आ रही कार दुर्घटनावश खंती में गिर गई।

उसने बिना देरी कर अपने हाथों से कार के कांच तोड़े और एक-एक कर के सभी यात्रियों को बाहर निकाला।

ये खबर भी पढ़ें – सिगरेट नहीं की शेयर तो युवक ने दोस्त पर किया जानलेवा हमला

- Advertisement -spot_img