Mohan Yadav-Yogi Adityanath : यूपी से लेकर एमपी तक सियासी पारा हाई है। वजह दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों का बयान।
सीएम डॉ मोहन यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान फिलहाल चर्चा में हैं और बीजेपी विपक्षी पार्टियां के निशाने पर आ गई है।
कहा जा रहा है कि बीजेपी के दोनों सीएम एक राह पर चल पड़े हैं।
CM यादव के बयान पर पटवारी ने साधा निशाना
जन्माष्टमी के मौके पर एक तरफ जहां मंदिरों में धूम रही तो दूसरी तरफ राजनीतिक बयानबाजी की भी जमकर चर्चा रही।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चंदेरी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत के अंदर रहना है, तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा।
सावधान.. जो यहां का खाता है, कहीं और का बजाता है, यह नहीं चलेगा
https://twitter.com/MeghUpdates/status/1828017923702559181
सीएम यादव के इस बयान की चर्चा तेजी से सियासी गलियारों में होने लगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने निशाना साधा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई पोस्ट में जीतू पटवारी ने लिखा कि आपकी सोच समता, सम्मान, समानता की विचारधारा को फिर से चिंता में डाल रही है!
हैरानी इस बात की है कि आप भी घृणा का घर बनाने में जुट गए हैं! यही BJP की नफरत की सोच का बड़ा सबूत है!
मैं प्रार्थना करूंगा- भगवान श्रीकृष्ण आपको सिर्फ सद्बुद्धि ही प्रदान करें!
ब्रह्मांड का कण-कण प्रभु श्रीराम और श्रीकृष्ण की स्तुति और आराधना करता है! सर्वशक्तिमान का कृपा-प्रसाद ही सृष्टि के अस्तित्व का सुदृढ़ आधार है! यही हमारी आध्यात्मिक अनुभूतियों का भी प्रकाश-स्तंभ है!@DrMohanYadav51 जी
• आपकी सोच समता, सम्मान, समानता की विचारधारा को फिर से चिंता…— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 26, 2024
CM योगी के बयान पर अखिलेश-ओवैसी का पलटवार
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बड़ा बयान देते हुए लोगों से एकजुट रहने की अपील की।
आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं।
बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए।
राष्ट्र तभी सशक्त होगा, जब हम एक होंगे। बंटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-नेक रहेंगे।
बंटेंगे तो कटेंगे…
एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे… pic.twitter.com/Ey4QzpFSRY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 26, 2024
सीएम योगी के बयान पर भी देश में सियासत शुरू हो गई।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं। अगर उनके दल के हैं, तो और भी ज्यादा गलत हैं।
ज़िम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं।
अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं और अगर उनके दल के हैं तो और भी ज़्यादा ग़लत हैं।
भाजपा राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है।
निंदनीय बयान!#नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/RO9pNDp9Pu
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 26, 2024
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप ही तो बांट रहे हैं, कौन बांट रहा है?
बांग्लादेश से तुलना करके खुद वो भारत की बेइज्जती कर रहे हैं।
क्या वो कहना चाहते हैं कि मोदी सरकार स्थायी नहीं है?
क्या जिस तरह से शेख हसीना ने गोलियां चलवाईं, वो भी चलवाएंगे?
.@myogiadityanath खुद देश को बांटने का काम कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि जो उपचुनाव होंगे उसमें मुस्लिम और यादव Officers नहीं रहेंगे :- बैरिस्टर @asadowaisi #AIMIM #AsaduddinOwaisi #Muslim #yadav #UttarPradsh #byelections #election pic.twitter.com/0god19lFGh
— AIMIM (@aimim_national) August 26, 2024
हार्डकोर हिंदुत्व BJP के लिए कितना फायदेमंद ?
यूपी और एमपी के मुख्यमंत्रियों के बयानों पर नजर डाली जाए तो यह एक जैसे ही हैं।
इसी के साथ सवाल भी उठ रहा है कि बीजेपी के लिए हार्डकोर हिंदुत्व कितना फायदेमंद साबित होगा ?
क्योंकि जहां इस तरह के बयान से भारत-बांग्लादेश के संबंधों पर असर पड़ेगा।
वहीं मिशन कश्मीर की राह में रोड़ा भी ये बयान बन सकता है।
जम्मू कश्मीर जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही बीजेपी को अगर बहुमत नहीं मिला तो उसे किसी अन्य दल के समर्थन की जरुरत पड़ेगी और उसके लिए ऐसी छवि बनानी होगी जो कट्टर हिंदुत्व वाली पार्टी से अलग हो।
ये खबर भी पढ़ें – छतरपुर पत्थरबाजी का मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली जिला अदालत के सामने से गिरफ्तार