Homeन्यूज"दूल्हा बारात छोड़कर भाग गया!", बिहार चुनाव प्रचार में CM मोहन ने...

“दूल्हा बारात छोड़कर भाग गया!”, बिहार चुनाव प्रचार में CM मोहन ने राहुल गांधी पर कसा तंज

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Mohan Yadav on Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है।

एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन ने राहुल गांधी को ‘भागने वाला दूल्हा’ करार देते हुए एक चुटकी ली।

उन्होंने कहा, “घोड़ी तैयार है, बाराती भी तैयार हैं, लेकिन दूल्हा भाग जाता है। उस दूल्हे का नाम राहुल गांधी है।”

क्या बोले सीएम मोहन यादव?

डॉ. मोहन यादव ने बिहार के बेलहर, पिपरा और बोधगया में आयोजित तीन जनसभाओं को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि जब बिहार की जनता चुनाव में अपना फैसला सुनाने के लिए तैयार है, तब राहुल गांधी चुनाव प्रचार से दूर मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में छुट्टियां मना रहे हैं।

उनके इस व्यंग्यात्मक बयान पर सभा में मौजूद लोगों के बीच जोरदार ठहाके लगे।

सीएम ने आगे कहा, “वाह रे दूल्हा, वाह रे बाराती और वाह रे कांग्रेस।”

Bihar Vidhan Sabha Chunav, Dr Mohan Yadav, Rahul Gandhi, BJP, Congress, INDIA Alliance, Panchmarhi, Moorkh Dullah, Bihar Rajneeti, Chunavi Prachar, Bhramjaal Ki Rajneeti, Madhya Pradesh CM

कांग्रेस ने पहले ही हार मान ली

यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोहन यादव ने कहा- कांग्रेस के लोगों ने चुनाव से पहले ही हार मान ली, उसका उदाहरण देखिए कि राहुल गांधी मध्‍यप्रदेश के पचमढ़ी में छुट्टियां बिताने गए हैं।

चुनाव में आने का दम ही नहीं है, इसलिए पहले ही मैदान छोड़ दिया।

बिहार में बनेगी NDA की सरकार

मोहन यादव ने बिहार की रैली का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जन-जन का उत्‍साह और उमंग देखकर यह सुनिश्चित हो गया है कि पुन: NDA की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है।

इंडी गठबंधन को बताया ‘भ्रमजाल’

अपने भाषणों के दौरान, मुख्यमंत्री यादव ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधा।

उन्होंने इस गठबंधन को ‘भ्रमजाल की राजनीति’ करार दिया और दावा किया कि जनता अब इस तरह के गठजोड़ों में विश्वास नहीं रखती।

उन्होंने भाजपा और एनडीए के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।

टाइट शेड्यूल के बीच भोपाल लौटेंगे

डॉ. मोहन यादव का शुक्रवार का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा।

वे सुबह भोपाल से बिहार के लिए रवाना हुए और बैक-टू-बैक तीन सभाओं को संबोधित किया।

उनके कार्यक्रम के अनुसार, वे शाम करीब 5:30 बजे भोपाल लौटेंगे और शाम 6:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे।

- Advertisement -spot_img