Homeन्यूजYouTube पर फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी MP...

YouTube पर फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी MP सरकार, CM का बड़ा फैसला

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Mp youtube fake news: मध्य प्रदेश सरकार ने यूट्यूब पर फेक न्यूज और भ्रामक कंटेंट फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला किया है। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने सोशल मीडिया, खासकर यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर अफवाहें और भ्रामक सामग्री (फेक कंटेंट) फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समीक्षा बैठक में यूट्यूबर्स पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना को पूरा अधिकार (फ्री हैंड) दे दिया है।

फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ फैसला

सीएम यादव ने निर्देश दिए कि ऐसे यूट्यूबर्स, जो तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं, सरकार और विभिन्न विभागों के खिलाफ झूठी सामग्री बनाकर जनता में भ्रम फैलाते हैं या सामाजिक तनाव पैदा करने का काम करते हैं, उनके विरुद्ध कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।

 

सरकार ने स्पष्ट किया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कानून तोड़ने या अफवाह फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पूर्व आईपीएस जनार्दन का किया जिक्र

बैठक में मुख्यमंत्री ने एक महत्वपूर्ण उदाहरण देते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी जी. जनार्दन का जिक्र किया।

वर्ष 2004 में उज्जैन के एसपी रहे जनार्दन ने तत्कालीन एक बड़ी कार्रवाई करके चर्चा बटोरी थी।

सीएम यादव ने कहा कि ठीक उसी प्रकार की दृढ़ता और त्वरित कार्रवाई की आज जरूरत है।

उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि समय रहते कार्रवाई न होने से हालात बिगड़ सकते हैं और सरकार ऐसा होने नहीं देगी।

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav, Vikramaditya Gate Bhopal, foundation stone laying ceremony, mass marriage ceremony, avoid extravagant spending on weddings, funeral feasts, Ladli Behna Yojana, Bhopal-Indore Highway, Fanda Harihar Nagar, message of simplicity, Madhya Pradesh news

हर तरह के कंटेंट पर रखे नजर

सोशल मीडिया निगरानी को मजबूत करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने सभी आईजी, डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारियों को कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सोशल मीडिया, विशेष रूप से यूट्यूब पर नजर रखें।

उन कंटेंट्स पर खास निगरानी रखी जाए जो धार्मिक, जातीय या सामाजिक विद्वेष फैलाने का कारण बन सकते हैं।

हालांकि, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया और पारदर्शिता के साथ हो, ताकि किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशानी न हो।

Philantोropy Fund, Martyred Policemen, Kailash Makwana, Police Welfare Committee, MP Police News, Education Fund, Constable Recruitment 2025, Sepoy Recruitment, SI Recruitment, Police Welfare, Philanthropy Fund, Ravindra Bhavan, Anil Kumar IPS, e-HRMS, Prisoner Does, Police Housing, Madhya Pradesh, MP Police, MP NEWS, Financial Assistance,

सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता और पुलिस भर्ती के निर्देश

इस बैठक में सड़क सुरक्षा एक अहम मुद्दा रहा।

मुख्यमंत्री ने हर साल सड़क हादसों में होने वाली बड़ी संख्या में मौतों पर गहरी चिंता जताई।

उन्होंने निर्देश दिया कि इन दुर्घटनाओं और मौतों को कम करने के लिए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और हर संभव प्रयास किए जाएं।

इसके तहत वरिष्ठ अधिकारियों को अचानक निरीक्षण (सरप्राइज चेक) शुरू करने के भी आदेश दिए गए।

साथ ही, पुलिस बल को मजबूत बनाने के लिए सीएम यादव ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया।

उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि पुलिस भर्ती बोर्ड की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के लिए तेजी से कार्यवाही की जाए।

Jitu Patwari, DGP Kailash Makwana, Salute to MP-MLA, Salute from policemen, Insult of uniform,
DGP Kailash Makwana

सरकार का स्पष्ट संदेश

मध्य प्रदेश सरकार का यह कदम एक स्पष्ट संदेश देता है कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह आम आदमी हो या सोशल मीडिया का बड़ा यूट्यूबर।

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, जिम्मेदारीपूर्ण और तथ्यात्मक कंटेंट बनाने वाले मीडिया रचनाकारों को सरकार का सहयोग मिलता रहेगा।

सरकार का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि डिजिटल स्पेस में अफवाहों और भ्रम पर अंकुश लगाकर समाज में शांति और विश्वास कायम रखा जा सके।

- Advertisement -spot_img