Weather Change In MP: भोपाल-इंदौर समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में देर रात झमाझम बारिश हुई है और शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार इस बारिश के बाद मौसम साफ होगा, जिससे पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।
फिलहाल मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सिस्टम एक्टिव होने से झमाझम बारिश का दौर जारी है।
शुक्रवार को रतलाम, मंदसौर, बैतूल, आलीराजपुर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे।
नए साल में ठंड का कहर
मंगलवार 31 दिसंबर से मौसम साफ होने का अनुमान है, जिसके बाद पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ जाएगा।
मतलब नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड के साथ होगा।
इसके अलावा नए साल में भी बारिश होने का अनुमान है।
इसके बाद पूरे एक महीने तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बीती रात बारिश होने से 28 दिसंबर की सुबह से राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में धुंध की गहरी चादर छाई हुई है।
शनिवार को भी 12 जिलों में बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार कटनी, नर्मदापुरम पचमढ़ी, हरदा, सागर, छतरपुर खजुराहो, पन्नाऔर जबलपुर भेड़ाघाट में बिजली के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
वहीं (50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा) होने की संभावना है, साथ ही बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
अगले दो दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
29 दिसंबर:
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।
30 दिसंबर:
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कोहरा छाया रहेगा।