Homeन्यूजWeather Change: MP में झमाझम बारिश के बाद नए साल में पड़ेगी...

Weather Change: MP में झमाझम बारिश के बाद नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Weather Change In MP: भोपाल-इंदौर समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में देर रात झमाझम बारिश हुई है और शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार इस बारिश के बाद मौसम साफ होगा, जिससे पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।

फिलहाल मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सिस्टम एक्टिव होने से झमाझम बारिश का दौर जारी है।

शुक्रवार को रतलाम, मंदसौर, बैतूल, आलीराजपुर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे।

नए साल में ठंड का कहर

मंगलवार 31 दिसंबर से मौसम साफ होने का अनुमान है, जिसके बाद पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ जाएगा।

मतलब नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड के साथ होगा।

इसके अलावा नए साल में भी बारिश होने का अनुमान है।

इसके बाद पूरे एक महीने तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

MP Weather update, rain in Bhopal, rain in Indore, cold wave in Bhopal, MP weather change, heavy rain in MP,
MP Weather update

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बीती रात बारिश होने से 28 दिसंबर की सुबह से राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में धुंध की गहरी चादर छाई हुई है।

शनिवार को भी 12 जिलों में बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं।

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार कटनी, नर्मदापुरम पचमढ़ी, हरदा, सागर, छतरपुर खजुराहो, पन्नाऔर जबलपुर भेड़ाघाट में बिजली के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।

वहीं (50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा) होने की संभावना है, साथ ही बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

MP Weather update, rain in Bhopal, rain in Indore, cold wave in Bhopal, MP weather change, heavy rain in MP,
MP Weather update

अगले दो दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

29 दिसंबर:

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।

30 दिसंबर:

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कोहरा छाया रहेगा।

- Advertisement -spot_img