Jitu Patwari Mobile Hack: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधमंडल मंगलवार को राज्य साइबर सेल ऑफिस पहुंचा।
पार्टी नेताओं ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) से शिकायत में कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के फोन को हैक किया गया है और जासूसी की जा रही है।
शिकायत में ‘पेगासस’ का भी जिक्र किया गया जिससे उनके फोन में एक स्पाई वायरस डालने की बात कही गई है।
कांग्रेस नेता मुकेश नायक, जेपी धनोपिया ने अन्य नेताओं के साथ साइबर सेल पहुंचकर शिकायत (Jitu Patwari Mobile Hack) दर्ज कराई जिस पर एडीजी ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्त्ता मुकेश नायक ने मीडिया को जानकारी दी कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल को हैक करने का मामला सामने आया है।
पेगासस नाम की कंपनी है, जो पूरी दुनिया में इस तरह के ऑनलाइन अकाउंट हैक करने का काम करती है।
इस कंपनी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल में स्पाई वायरस को छोड़ा है।
मोबाइल में मौजूद फोटो, दस्तावेज, परिपत्र लीक होने की आशंका इस वायरस के कारण होती है।
ऐपल कंपनी की ओर से आए एक नोटिफिकेशन द्वारा जीतू पटवारी को पता चला कि उनके फोन की जासूसी (Jitu Patwari Mobile Hack) की जा रही है।
मुकेश नायक ने कहा कि जाहिर तौर पर यह एक गंभीर मामला है। इसको लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सेल को ज्ञापन दिया गया है।
एडीजी ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में पूरी जांच की जाएगी और इस मामले में आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
मुकेश नायक ने बताया कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र (Jitu Patwari Mobile Hack) है और इसके पीछे भाजपा हो सकती है।