Homeन्यूजराहुल के खिलाफ बयानबाजी से कांग्रेस नाराज, इंदौर–भोपाल में पार्टी नेताओं ने...

राहुल के खिलाफ बयानबाजी से कांग्रेस नाराज, इंदौर–भोपाल में पार्टी नेताओं ने दर्ज कराया विरोध

और पढ़ें

Statement Against Rahul Gandhi: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ हो रहे एक के बाद एक बयानबाजी से कांग्रेस पार्टी में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।

कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध जता रहें हैं। महाराष्ट्र के बुलढाणा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी के एफआईआर दर्ज कराने के बाद भोपाल और इंदौर में भी विरोध देखने को मिला।

चौराहे पर लटकाए मंत्री बिट्टू और शिवसेना MLA के पुतले

राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ इंदौर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और दोनों के पुतले को चौराहे पर लटका दिया।

रीगल चौराहे पर लटके इन पुतलों पर लिखा गया कि हम मानसिक रूप से पागल हो गए हैं, हमें पागल खाने में भर्ती किया जाए।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा और उनके अन्य सहयोगी दलों घबरा गए हैं।

इस तरह का बयान यह दर्शाता है कि राहुल गांधी आज देश में जनता की आवाज बन चुके हैं।

कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़ा है।

भोपाल के टीटी नगर थाने में दिया शिकायती आवेदन

केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्‌टू, यूपी के मंत्री रघुराज सिंह और शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ की नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर की बयानबाजी पर कांग्रेस नेताओं ने भोपाल के टीटी नगर थाने में शिकायती आवेदन दिया है।

इस दौरान PCC चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपू तोमर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

केंद्रीय मंत्री बिट्‌टू ने राहुल को कहा नंबर एक आतंकी

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने भागलपुर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश का नंबर वन आतंकी बताया था।

केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा था कि राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की है।

सिख किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है। यह चिंगारी लगाने की कोशिश है।

शिवसेना विधायक ने कहा जीभ काटने वाले को 11 लाख दूंगा

शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश से आरक्षण खत्म करने की भाषा बोल रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस का असली चेहरा दिखा दिया है।

संजय गायकवाड ने कहा था जो कोई भी राहुल गांधी की जीभ काटेगा। मैं उसे 11 लाख रुपए का इनाम दूंगा।

ये खबर भी पढ़ें – राहुल की जीभ काटने वाले बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने महाराष्ट्र में दर्ज कराई FIR

- Advertisement -spot_img