Homeन्यूजछात्र नेताओं की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने जताया विरोध, दिग्विजय ने कहा-...

छात्र नेताओं की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने जताया विरोध, दिग्विजय ने कहा- यह सरकार की वादाखिलाफी है

और पढ़ें

MPPSC Protestor Arrested: इंदौर में MPPSC भर्ती प्रक्रिया में कम पदों की घोषणा के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन एक बड़े विवाद का रूप ले चुका है।

शुक्रवार को हुए प्रदर्शन में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो छात्र नेताओं राधे जाट और प्रशांत किसानवंशी को गिरफ्तार किया है।

इसका विरोध जताते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

MPPSC भर्ती विवाद, दो छात्र नेता गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में छात्रों के आंदोलन पर राजनीति गर्मा गई है।

MPPSC भर्ती प्रक्रिया में कम पदों की घोषणा के खिलाफ हुए प्रदर्शन के मामले में संयोगितागंज और भंवरकुआ थानों में एफआईआर दर्ज की गई थी।

वहीं पुलिस ने दो छात्र नेताओं को राधे जाट और रणजीत किसानवंशी को गिरफ्तार किया है।

यह दोनों नेता डीडी पार्क में अभ्यर्थियों के साथ मिलकर आंदोलन की आगे की रणनीति बना रहे थे।

लेकिन, पुलिस ने मीटिंग से पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों को एसपी कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

पूरी खबर यहां पढें – आंदोलन से पहले राधे जाट और रणजीत किसानवंशी गिरफ्तार, जमानत खारिज कर दोनों को भेजा जेल

राजनीति हुई तेज, कांग्रेस ने जताया विरोध

छात्रों के इस आंदोलन ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है।

राधे जाट और रणजीत किसानवंशी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का कहना है कि 41 का नोटिस (जिन अपराध में 7 वर्ष से कम सजा है) देकर मुचलके पर छोड़ने का नियम है ।

लेकिन, इसके बावजूद छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे सरकार की वादाखिलाफी करार दिया है।

जहां कांग्रेस नेताओं ने इसे छात्रों के अधिकारों का हनन बताते हुए सरकार पर हमला बोला।

वहीं, पुलिस की कार्रवाई को लेकर छात्रों और उनके परिजनों में गहरी नाराजगी है।

- Advertisement -spot_img