Homeन्यूजकांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने किया गरबा पंडाल में गौमूत्र पीने का...

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने किया गरबा पंडाल में गौमूत्र पीने का समर्थन, कहा- इसमें गलत क्या है?

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Arif Masood Supported Cow Urine: भोपाल। मध्य प्रदेश में नवरात्रि से पहले ही गरबे को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है।

गरबा पंडाल में गैर हिंदुओं की एंट्री को लेकर सियासी दलों के नेता बयानबाजी करने लगे हैं।

इंदौर भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा के गौमूत्र वाले बयान के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने जो कहा है, उसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा।

उन्होंने गरबा पंडाल में गौमूत्र पीकर ही एंट्री देने का समर्थन किया है।

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने गौमूत्र पीने वाले बयान पर कहा कि इसमें क्या आपत्ति है?

आरिफ मसूद ने कहा कि स्वाभाविक सी बात है जिसके धर्म की बात है, वो उसका पालन करें।

इसमें गलत क्या बात है? मैं नहीं मानता कि इसमें किसी को कुछ बुरा मानने वाली बात है।

Arif Masood Supported Cow Urine: जिसको जाना है जाए –

उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई अल्पसंख्यक वर्ग का व्यक्ति इसका बुरा मानेगा।

इसके बाद जिसको जाना है जाए, किसने रोका है? हम तो संविधान को मानने वाले लोग हैं।

कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि अगर कोई आयोजनकर्ता किसी आयोजन को करता है।

वह कहता है कि उसके नियम हैं तो जिसको उनके नियम मानना हैं, वो उस कार्यक्रम में जाए।

इसमें बंदिश वाली कोई बात नहीं है। अगर कोई अपने धर्म का पालन करता है तो अच्छी बात है। इसमें कुछ गलत नहीं है।

यह भी पढ़ें – गरबा पंडाल पहुंचे मुस्लिम युवकों की धुनाई, हिंदू युवतियों के फोटो-वीडियो बनाते पकड़े गए

Arif Masood Supported Cow Urine: इंदौर भाजपा जिला अध्यक्ष का गौमूत्र वाला आइडिया –

Gaumutra In Garba Pandal

बता दें कि नवरात्रि गरबा उत्सव को लेकर इंदौर के भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने अजीबोगरीब सुझाव दिया था।

उन्होंने कहा था कि गरबा पंडाल में आने वाले हर शख्स को गौमूत्र पिलाया जाए।

क्योंकि हिंदुओं को गौमूत्र पीने से कोई दिक्कत नहीं होगी और वे कोई आपत्ति नहीं करेंगे।

भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा था कि पंडाल में हजारों लोग आते हैं।

हर किसी की पहचान कर ली जाए, यह जरूरी नहीं।

Arif Masood Supported Cow Urine: पंडाल में एंट्री के लिए गौमूत्र जरूरी –

ऐसे में पंडाल में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के लिए गौमूत्र जरूरी किया जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि आधार कार्ड को भी एडिट किया जाता है।

कुछ ऐसे लोग गरबा में आकर तिलक लगवा लेते हैं, जो हिंदू नहीं होते।

चिंटू वर्मा ने कहा था कि गैर हिंदुओं की गरबा पंडालों में एंट्री से कई प्रकार की दिक्कतें आती हैं।

गरबा माता की आराधना हिंदू बहन-बेटियां करती हैं।

इससे पहले भी पूरे मध्य प्रदेश में इस त्योहार को लेकर कई प्रकार की बातें सामने आ चुकी हैं।

कुछ जगहों पर पंडालों के बाहर बोर्ड भी लगाए गए थे, जिन पर लिखा गया था कि कृपया गैर हिंदू एंट्री न करें।

यह भी पढ़ें – गरबा में गैर हिंदुओं को रोकने का अजीब आइडिया, पंडाल में आने वाले को पिलाएंगे गौमूत्र

- Advertisement -spot_img