गुना। राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह बिजली विभाग के अधिकारी पर भड़क गए।
दरअसल मामला गुना जिले के रुठियाई कस्बे का है, यहां महिलाओं ने उनसे बिजली बिलों को लेकर शिकायत तो विधायक जयवर्धन कंपनी के दफ्तर पहुंच गए और कंपनी के डीई को भी बुला लिया।
बिजली कंपनी के दफ्तर में पहुंची दर्जनों महिलाओं के बिलों की समीक्षा करते हुए जयवर्धन सिंह ने नाराजगी जाहिर की और डीई से पूछा कि जब घरों में लोड मामूली है तो भारी-भरकम बिल क्यों थमाए जा रहे हैं?
बताया जा रहा है कि रुठियाई के ज्यादातर मोहल्लों में इस बार बिजली कंपनी की ओर से 1 से 3 हजार रुपये तक की राशि के बिल दिए गए हैं।
इनमें से अधिकांश बिजली उपभोक्ताओं का बिल अब तक 100 रुपये आता था। अचानक बिल की राशि देखकर उपभोक्ताओं के होश उड़ गए।
वो कई दिनों से कंपनी दफ्तर के चक्कर काट रहे थे। इस मामले की जानकारी मिलने पर जयवर्धन ने तुरंत संज्ञान लिया और कंपनी के दफ्तर जाकर ही समीक्षा की।
बहरहाल दिग्विजय के साहबजादे के तेवर देखकर कहा जा सकता है कि कांग्रेस भले ही सत्ता में न हो, लेकिन चर्चा में बने रहने का हुनर जानते हैं।
- बिजली विभाग के अधिकारी पर भड़के जयवर्धन सिंह
- बिजली बिल को लेकर अधिकारियों पर भड़के
- जयवर्धन सिंह महिलाओं को लेकर पहुंचे बिजली बिल ऑफिस
- बिजली अधिकारियों को लगाई फटकार
- डीई पर महिलाओं से अव्यवहार को लेकर जताई नाराजगी
- कहा- डीई साहब ये अहंकार है आप जनता के सेवक हो
- लोड कम होने के बावजूद आ रहे हैं भारी भरकम बिल