इस बार तो माननीय ने हद ही कर दी, पुलिस के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी।
दतिया। दतिया के भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के मुंह से एक बार फिर बिगड़े बोल निकले हैं और इस बार उन्होंने मंच से ही पुलिस के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी कर दी।
कांग्रेस विधायक बरैया ने मंच से ही कहा कि थाने में बहन-बेटियों को बिठाकर थानेदार करते हैं फरियादियों को धमकाने के लिए इस्तेमाल। बरैया के बिगड़े बोल वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल बीते 12 जून को मेहगांव पोरसा स्टेट हाईवे पर सोनी रेलवे स्टेशन के समीप अनियंत्रित वेन्यू कार ने तेरहवीं में निमंत्रण खाने जा रहे सड़क किनारे पैदल दलित समाज के लोगों पर कार चढा दी थी।
इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हुए थे और इलाज के दौरान 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी।
घटना के दौरान पीड़ित लोगों ने पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाकर बच्चे की डेड बॉडी रखकर चक्का जाम भी किया था, लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया था।
हालांकि, सोमवार 24 जून की देर शाम को भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया ने पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए मेहगांव तहसील के सामने आम सभा का आयोजन किया था।
इस आम सभा में बोलते हुए उन्होंने मंच पर पुलिस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।
हालांकि फूल सिंह बरैया का बिगड़े बोलों का यह कोई पहला वायरल वीडियो नहीं है। इससे पहले भी फूल सिंह बरैया लगातार सामान्य वर्ग के खिलाफ बिगड़े बोल का इस्तेमाल करते रहे हैं।