Homeन्यूजMP कांग्रेस का बड़ा कदम: पचमढ़ी में 71 जिलाध्यक्षों को मिलेगा विशेष...

MP कांग्रेस का बड़ा कदम: पचमढ़ी में 71 जिलाध्यक्षों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण, राहुल गांधी खुद देगें ट्रेनिंग

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Congress District President Training: मध्य प्रदेश की राजनीति को मजबूती देने के लिए कांग्रेस पार्टी एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

पार्टी के सभी 71 जिलाध्यक्षों को 2 से 12 अक्टूबर तक हिल स्टेशन पचमढ़ी में एक आवासीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होना है।

इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दस दिनों में से दो दिन जिलाध्यक्षों के साथ सीधे रूबरू होंगे और उनसे मंत्रणा करेंगे।

शीर्ष नेताओं की उपस्थिति से मिलेगी रणनीति की दिशा

इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे।

माना जा रहा है कि वे इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेंगे।

इसके अलावा, पार्टी के वरिष्ठ नेता जैसे जयराम रमेश, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस के प्रशिक्षण विभाग के राष्ट्रीय प्रमुख सचिन राव, मध्य प्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी जिलाध्यक्षों को प्रशिक्षित करेंगे और संबोधित करेंगे।

Congress District President Training, Pachmarhi, Congress Training Camp, Rahul Gandhi, Madhya Pradesh, Mallikarjun Kharge, MP News, Jitu Patwari, Congress, District President Training,

राहुल गांधी खुद करेंगे गाइड

राहुल गांधी न केवल जिलाध्यक्षों को संबोधित करेंगे, बल्कि उनसे एक-एक करके व्यक्तिगत बातचीत भी करने की योजना है।

इस चर्चा में वे प्रत्येक जिले की विशेष सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों, मौजूदा चुनौतियों और भविष्य की रणनीति पर अपने विचार साझा कर सकते हैं।

यह कदम पार्टी की जमीनी स्तर पर मजबूती के प्रति गंभीरता को दर्शाता है।

Rahul Gandhi Bihar Yatra, Voter Rights Yatra, Rahul Gandhi Nawada, Tejashwi Yadav, Bihar Elections, Voter Rights Yatra Bihar.
Rahul Gandhi

कैडर मैनेजमेंट से लेकर चुनावी रणनीति तक होगी ट्रेनिंग

इस दस दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिलाध्यक्षों को संगठनात्मक रूप से सशक्त बनाना है।

उन्हें सिखाया जाएगा कि कैसे अपने जिले में ब्लॉक, मंडल, सेक्टर, वार्ड, ग्राम पंचायत और सबसे महत्वपूर्ण बूथ स्तर तक मजबूत संगठन का निर्माण किया जाए।

आगामी नगरीय निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव और 2028 के विधानसभा व 2029 के लोकसभा चुनावों के लिए एक कारगर रणनीति और रोडमैप तैयार करने पर भी ध्यान दिया जाएगा।

ऐसा होगा डेली शेड्यूल

  • प्रशिक्षण शिविर का दैनिक कार्यक्रम बेहद सख्त और व्यवस्थित रखा गया है।
  • सुबह 7 बजे से शाम 7-8 बजे तक का पूरा समय निर्धारित गतिविधियों के लिए होगा।
  • इसमें सुबह की सैर, योग और ध्यान जैसी गतिविधियां भी शामिल हैं, ताकि नेताओं को शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा रखा जा सके।
  • विशेषज्ञ उन्हें जिला कार्यकारिणी से लेकर अलग-अलग स्तरों पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के चयन की कला भी सिखाएंगे।
Congress District President Training, Pachmarhi, Congress Training Camp, Rahul Gandhi, Madhya Pradesh, Mallikarjun Kharge, MP News, Jitu Patwari, Congress, District President Training,
Congress District President Training

छह विधायकों को मिली है जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी

एक दिलचस्प पहलू यह है कि कांग्रेस ने प्रदेश के छह विधायकों को भी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें शामिल हैं:

  1. गुना के जयवर्धन सिंह (राघौगढ़ विधायक)
  2. उज्जैन ग्रामीण के महेश परमार (तराना विधायक)
  3. बालाघाट के संजय उईके (बैहर विधायक)
  4. डिंडौरी के ओमकार सिंह मरकाम (डिंडौरी विधायक)
  5. सतना ग्रामीण के सिद्धार्थ कुशवाह (सतना विधायक)
  6. रायसेन के देवेंद्र पटेल (सिलवानी विधायक)

इन विधायकों के पास पहले से ही विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी है, अब उन्हें पूरे जिले की राजनीतिक रणनीति बनाने की अहम जिम्मेदारी भी दी गई है।

Rahul Gandhi MYH Hospital, MYH Hospital case, Rahul Gandhi post, Rahul Gandhi statement, Rahul Gandhi controversy, PM Modi, CM Mohan Yadav, Health Department, Indore MYH Hospital, death of newborn baby, Rahul Gandhi, death due to rat bite,
Rahul Gandhi

पचमढ़ी को ही क्यों चुना गया?

पचमढ़ी को इस प्रशिक्षण शिविर के लिए विशेष रूप से चुना गया है।

शहरों की भागदौड़ से दूर, सतपुड़ा की हरी-भरी वादियों में स्थित यह स्थान एक शांत और एकाग्रता के अनुकूल माहौल प्रदान करता है।

यहां फाइव स्टार सुविधाओं वाले होटल हैं, जहां सभी प्रतिभागियों के ठहरने की उचित व्यवस्था है।

भोपाल का नजदीकी हवाई अड्डा होने के कारण राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वरिष्ठ नेता हेलिकॉप्टर से सीधे पहुंच सकते हैं।

अन्य जिलाध्यक्षों और प्रदेश के नेताओं के लिए भी पचमढ़ी पहुँचना रेल और सड़क मार्ग से आसान है।

- Advertisement -spot_img