Vinesh-Bajrang Meets Rahul: हरियाणा के दो चर्चित पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को लेकर चर्चा है कि दोनों राजनीति में हाथ आजमा सकते हैं।
इसी बीच दोनों ने दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की।
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की राहुल गांधी के साथ एक तस्वीरें सामने आई है।
जिसने इस चर्चा को और हवा दे दिया है कि दोनों पहलवान चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
विनेश-बजरंग ने दिए चुनाव लड़ने के संकेत
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी बयार तेज है।
इसी बीच कयास लगाए जा रहें हैं कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया इस बार चुनाव लड़ सकते हैं।
वहीं हाल ही में कुछ ऐसे संकेत मिले हैं, जिनसे चर्चा फिर तेज हो गई है।
दरअसल, दोनों पहलवानों ने चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा से पहले ही कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi से विनेश फोगाट जी और बजरंग पुनिया जी ने मुलाकात की। pic.twitter.com/UK7HW6kLEL
— Congress (@INCIndia) September 4, 2024
दिल्ली में विनेश और बजरंग ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद से मुलाकात की।
इसके बाद दोनों कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिले।
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ वायरल हुई कांग्रेस नेता की फोटो, भड़के Sidhu Moose Wala के फैंस
विनेश को 3 और बजरंग को 2 सीटों का ऑप्शन
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी दोनों पहलवानों को टिकट का ऑफर कर चुकी है।
विनेश फोगाट को जिन 3 सीटों का ऑफर दिया गया है, उनमें पहली 2 सीटें चरखी दादरी की दादरी और बाढड़ा है।
विनेश इसी जिले के बलाली गांव की रहने वाली हैं। अगर वो दादरी से हामी भरेंगी तो उनका मुकाबला चचेरी बहन दंगल गर्ल बबीता फोगाट से हो सकता है।
विनेश को तीसरा ऑप्शन जींद की जुलाना सीट का दिया गया है। ये उनका ससुराल है।
इसी तरह बजरंग पूनिया को भी 2 सीटों का ऑफर दिया गया है।
बजरंग सोनीपत से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। साथ ही उन्होंने झज्जर की बादली सीट में भी दिलचस्पी दिखाई है।
लेकिन, कांग्रेस ने बजरंग को बहादुरगढ़ और भिवानी का ऑप्शन दिया है। ये दोनों जाट बाहुल्य सीट हैं।
बजरंग पूनिया के चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस को पॉजिटिव संकेत मिले हैं।
कांग्रेस को बस विनेश फोगाट की हां का इंतजार है।
हरियाणा में क्या है कांग्रेस की स्ट्रेटेजी
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस से दोस्ती के कई ऐसे पल दिखे हैं, जिन्हें इस बात का संकेत माना जा रहा है कि वे कांग्रेस में शामिल होकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
हालांकि कहा जा रहा है कि चुनाव लड़ने या न लड़ने सहित सीट चुनने का फैसला कांग्रेस ने विनेश और बजरंग पर छोड़ दिया है।
लेकिन, पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की कोशिश है कि दोनों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाकर पहलवान आंदोलन को BJP के खिलाफ भुनाया जा सके।
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की टिकट की पैरवी केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में भूपेंद्र हुड्डा ने की है।
उनका मानना है कि पहलवानों के साथ खड़े होने से हरियाणा में लोगों का समर्थन कांग्रेस के पक्ष में आएगा।
BJP से नाराजगी पहुंचाएगी कांग्रेस को फायदा
पहलवानों की बीजेपी से नाराजगी क्या हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को फायदा पहुंचा पाएगी या नहीं, ये सवाल सभी के मन में है।
साल 2023 में महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
इसको लेकर दिल्ली में 140 दिन तक धरना चला था। जिसका मुख्य चेहरा विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया थे।
इस दौरान पहलवानों में बीजेपी को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिली थी।
वहीं कुछ दिन पहले विनेश फोगाट केंद्र सरकार के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शंभू और खनौरी बॉर्डर गई थी।
हालांकि विनेश ने खुले तौर पर कभी चुनाव में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
कब है हरियाणा विधानसभा चुनाव
हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान है। वहीं हरियाणा में वोटों की गिनती जम्मू-कश्मीर के साथ ही 8 अक्टूबर को होगी।
पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को होने वाले थे और मतगणना 4 अक्टूबर को होने वाली थी।
31 अगस्त को चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना की तारीखों में बदलाव किया है।
ये खबर भी पढ़ें – CM मोहन यादव के पिता का निधन, आज उज्जैन में अंतिम संस्कार