Homeन्यूजकनाडा में भारतीय मूल के लोगों पर हमले का विरोध, सड़कों पर...

कनाडा में भारतीय मूल के लोगों पर हमले का विरोध, सड़कों पर दिखे ट्रुडो मुर्दाबाद लिखे पोस्टर

और पढ़ें

Protest Against Violence In Canada: कनाडा में हो रही हिंसा और भारतीय मूल के लोगों पर हो रहे हमलों के खिलाफ भारत में जगह-जगह विरोध हो रहा है।

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कनाडा में हो रही हिंसा के खिलाफ अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया गया।

प्रमुख चौराहों से लेकर सड़कों तक जस्टिन ट्रुडो मुर्दाबाद लिखे पोस्टर लगाए गए।

कांग्रेस का अनोखा विरोध-प्रदर्शन

इंदौर में मंगलवार को यह विरोध कांग्रेस पार्टी ने जताया।

सड़कों पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पोस्टर लगाए, जिस पर “जस्टिन ट्रुडो मुर्दाबाद” लिखा हुआ है।

Protest Against Violence In Canada
Protest Against Violence In Canada

कांग्रेस ने इंदौर के प्रमुख चौराहों पर ट्रुडो के पोस्टर लगाकर जनता को यह संदेश दिया कि वह इस मुद्दे पर ध्यान दें।

कांग्रेस का कहना है कि वहां रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

केंद्र सरकार को तत्काल कनाडा को आतंकवादी समर्थक राष्ट्र की सूची में शामिल करना चाहिए।

कनाडा को “आतंकवाद समर्थक देश” घोषित करने की मांग

कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कनाडा को “आतंकवाद समर्थक देश” घोषित किया जाए।

जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी और देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कनाडा अब भारत-विरोधी गतिविधियों का अड्डा बन चुका है।

खालिस्तानी आतंकियों को वहां की सरकार का समर्थन प्राप्त है, जिसके चलते भारतीय समुदाय और हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं।

Protest Against Violence In Canada
Protest Against Violence In Canada

हाल ही में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा एक दिन में दो हिंदू मंदिरों पर हमले किए गए, जिसमें महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार हुआ और भारत-विरोधी नारे लगाए गए।

यह सब वहां के प्रधानमंत्री के संरक्षण में हो रहा है।

इसके विरोध में कांग्रेस ने कनाडा के प्रधानमंत्री के पोस्टर सड़कों पर चिपकाए और उस पर जस्टिन ट्रुडो मुर्दाबाद लिखा।

ये खबर भी पढ़ें – अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव, जानें किसकी है हवा और क्या है चुनावी मुद्दे ?

- Advertisement -spot_img