Homeन्यूजगांधी भवन पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी, कांग्रेस ने...

गांधी भवन पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी, कांग्रेस ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

और पढ़ें

Congress Question On Police: इंदौर में भाजपा पार्षद के घर पर हमले के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

वहीं गांधी भवन पर हमले को 24 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी का विरोध जताते हुए कांग्रेस ने इंदौर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।

क्या राजनीतिक भेदभाव के तहत हो रही है कार्रवाई?

इंदौर शहर में कांग्रेस ने पुलिस के दोहरे रवैये पर सवाल उठाते हुए पंढरीनाथ थाना प्रभारी कपिल शर्मा को ज्ञापन सौंपा है।

कांग्रेस ने गांधी भवन पर हुए हमले के आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

शहर कांग्रेस का कहना है कि भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हुए हमले में पुलिस ने 5 दिन में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वहीं गांधी भवन पर 19 दिसंबर को हुए हमले के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन पक्षपाती रवैया अपनाते हुए विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहें हैं।

कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की

कांग्रेस ने इस मामले में इंदौर पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया कि 19 दिसंबर को भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन पर पथराव किया और जलती हुई आइल फेंकी।

घटना को 24 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पंढरीनाथ पुलिस ने मामले में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की।

ज्ञापन सौंपते समय कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में शहर कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

इनमें शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव, आफताब खान, दानिश खान, पीके उपाध्याय, अली अजगर भोपालवाला, विकास जोशी, अलीम शेख, विशाल चतुर्वेदी, शेख अलीम, दिनेश तंवर, बाबू खा गुलाब दस्तगिरी, मनोहर तोमर आदि शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें – इंदौर पुलिस ने जब्त की 16 ग्राम एमडी ड्रग्स, महिला तस्कर और उसके साथी पैडलर गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img