HomeTrending Newsविजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत, भाजपा ने EC से री-काउंटिंग...

विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत, भाजपा ने EC से री-काउंटिंग की मांग की

और पढ़ें

Congress Wins In Vijaypur: मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं।

यहां कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को हराते हुए बड़ी जीत दर्ज की है।

कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को पराजित कर दिया है।

कांग्रेस के इस प्रभावी प्रदर्शन ने राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है।

वहीं भाजपा ने यहां री-काउंटिंग की मांग करते हुए निर्वाचन अधिकारियों को आवेदन दिया है।

कांग्रेस में जश्न, बीजेपी के ढोल रखे रह गए

विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की और वन मंत्री को हार का सामना करना पड़ा है।

कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास रावत को 7 हजार 228 वोटों से हराया है।

Mukesh Malhotra
Mukesh Malhotra

मुकेश मल्होत्रा की जीत पर कांग्रेस में जश्न शुरू हो गया है।

पार्टी नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर कमलनाथ ने X पर बधाई दी।

विधायक बाबू जंडेल ने कहा- यह 2028 के विधानसभा चुनाव का आगाज है।

विजयपुर उपचुनाव स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को जीत समर्पित की।

पीसीसी चीफ ने X पर लिखा- विजयपुर की जीत सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है।

मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के सामने नतमस्तक हूं।

इस जीत का श्रेय बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को देता हूं।

वहीं भोपाल में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बुलाए गए ढोल रखे ही रह गए।

वन मंत्री रामनिवास रावत की विजयपुर सीट से हार के बाद भाजपा ने यहां री-काउंटिंग की मांग की है।

Ramnivas Rawat
Ramnivas Rawat

16वें राउंड तक आगे चल रहे थे रामनिवास रावत

चुनाव की शुरुआत में भाजपा ने बढ़त बनाई थी।

लेकिन, जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी कांग्रेस ने अंतिम राउंड में बढ़त बनाई जो अंत तक बनी रही और वह जीत गए।

भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास रावत 16वें राउंड तक आगे चल रहे थे।

लेकिन, फिर कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की बढ़त ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।

मतगणना की शुरुआत से मल्होत्रा आगे थे, लेकिन बीच में वह पिछड़ गए थे।

BJP Vs Congress
BJP Vs Congress

पहले राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस को 178 वोटों की बढ़त मिली।

इसके बाद दूसरे से 15वें राउंड तक लगातार भाजपा आगे रही।

आठवें राउंड तक तो भाजपा की लीड 8,661 वोटों की हो गई थी।

नौवें राउंड में ये लीड कुछ घटी।

रुझान में बड़ा उलटफेर 15वें राउंड के बाद देखने को मिला, जब कांग्रेस को 3547 वोटों की बढ़त मिली, जिससे भाजपा की ओवरऑल लीड घटकर 1496 रह गई।

16वें राउंड में कांग्रेस 1842 वोटों से आगे हो निकल गई और 17वें राउंड में ये लीड बढ़कर 4747 हो गई।

रावत के हाथों से मंत्री और विधायक दोनों पद गए

रामनिवास रावत ने 2023 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

वह 18059 वोटों से जीतकर विधायक चुने गए थे।

मंत्री बनने की चाह में रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भाजपा में शामिल हो गए।

Minister Ramnivas Rawat
Minister Ramnivas Rawat

उन्होंने 8 जुलाई 2024 को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

रावत ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, इसलिए इस सीट पर उपचुनाव हुए।

फिलहाल रामनिवास रावत उपचुनाव में हार गए हैं, तो उन्हें 6 माह पूरे होने से पहले मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा।

वहीं रामनिवास रावत को मात देने वाले कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा निर्दलीय चुनाव लड़कर तीसरे नंबर पर रहे थे।

विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मुकेश ने 44 हजार वोट किए थे।

मुकेश मल्होत्रा ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस जॉइन की थी।

वहीं इस बार कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार बनाया और वे चुनाव जीत गए।

मुकेश सहरिया समुदाय से आते हैं, जिनकी संख्या विजयपुर में अधिक है।

- Advertisement -spot_img