HomeTrending Newsविवाद के बाद कांग्रेस ने फिर बनाया PM का AI वीडियो, मुख्य...

विवाद के बाद कांग्रेस ने फिर बनाया PM का AI वीडियो, मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रधानमंत्री को कहा ‘मालिक’!

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi New AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां के AI वीडियो का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री की नई AI वीडियो बनाकर रिलीज कर दी है।

इस वीडियो के सामने आते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।

इस नए वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के बीच एक काल्पनिक बातचीत को दर्शाया गया है, जो राहुल गांधी के हालिया बयान पर सीधा प्रहार करता प्रतीत होता है।

वोट धांधली के मुद्दे पर बनाया वीडियो

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट ‘एक्स’ पर इस 44 सेकंड के वीडियो को साझा किया।

इस वीडियो का मुख्य आधार कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वह बयान है, जो उन्होंने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया था।

उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने दावा किया था कि उन्हें चुनाव आयोग के अंदर से ही कुछ लोगों की मदद मिल रही है, खासकर ‘वोट चोरी’ जैसे मामलों में जानकारी देने में।

इस दावे ने राजनीतिक गलियारों में यह बहस छेड़ दी थी कि आखिर चुनाव आयोग में कौन उनकी मदद कर रहा है।

क्या है वीडियो में

इस वीडियो में पीएम मोदी को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से यह पूछते हुए दिखाया गया है कि,

“तुमने जो मांगा वो दिया, फिर ये राहुल गांधी रोज नए खुलासे कैसे कर रहा है?”

इस सवाल के जवाब में, मुख्य चुनाव आयुक्त पीएम मोदी को ‘मालिक’ कहकर संबोधित करते हुए कहते हैं,

“मालिक, मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे हो रहा है।”

Congress AI video, PM Modi AI video, CEC Gyanesh Kumar, Rahul Gandhi, Election Commission claim, AI video controversy, Congress, BJP, Election Commission controversy, Narendra Modi AI video, political satire video, Patna High Court AI video notice,

CEC ने पीएम को कहा ‘मालिक’ 

यह ‘मालिक’ शब्द का इस्तेमाल वीडियो का सबसे विवादास्पद पहलू बन गया है, जिसे चुनाव आयोग की स्वतंत्रता और निष्पक्षता पर सवाल उठाने के इरादे से लगाया गया प्रतीत होता है।

इसी बीच, वीडियो में एक व्यक्ति कमरे में प्रवेश करता है और टीवी चालू कर देता है।

टीवी पर राहुल गांधी को यह कहते हुए दिखाया गया है, “मोदी जी समझते हैं कि सब बिकाऊ हैं, लेकिन आज भी कई ईमानदार लोग लोकतंत्र बचाना चाहते हैं। चुनाव आयोग में भी कुछ लोग हमारी मदद कर रहे हैं।”

यह देखकर पीएम मोदी हैरान हो जाते हैं और मुख्य चुनाव आयुक्त की ओर देखते हैं, तभी ज्ञानेश कुमार गायब हो जाते हैं।

Congress AI video, PM Modi AI video, CEC Gyanesh Kumar, Rahul Gandhi, Election Commission claim, AI video controversy, Congress, BJP, Election Commission controversy, Narendra Modi AI video, political satire video, Patna High Court AI video notice,

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त पीएम के दफ्तर से भागते हुए निकल रहे हैं।

भागते हुए वे कहते हैं, “मुझे लगता था कि अपने स्टाफ को दबाव में लाकर मोदी जी का खेल रच दूंगा। लेकिन कुछ लोगों ने मेरी लंका लगवा दी। अब हाइड्रोजन बम आएगा। तो मैं मुंह दिखाने लायक नहीं रहूंगा।”

यह संवाद राहुल गांधी के ‘खुलासे’ के बाद चुनाव आयोग पर पड़ने वाले दबाव की कल्पना करता है।

Congress AI video, PM Modi AI video, CEC Gyanesh Kumar, Rahul Gandhi, Election Commission claim, AI video controversy, Congress, BJP, Election Commission controversy, Narendra Modi AI video, political satire video, Patna High Court AI video notice,

मां के साथ बनाए वीडियो पर हुआ था विवाद

यह वीडियो कांग्रेस द्वारा गत 10 सितंबर को जारी किए गए पिछले एआई वीडियो के बाद आया है।

उस वीडियो में पीएम मोदी की दिवंगत मां को उनके सपने में आकर चुनाव में उनके नाम के दुरुपयोग पर उन्हें फटकार लगाते हुए दिखाया गया था।

PM Modi, PM Modi ai video, PM Modi AI, PM Modi mother, PM Modi mother AI video, Bihar Congress, Rahul Gandhi, abuse of PM's mother, AI video controversy, Bihar politics, Congress vs BJP, Narendra Modi's mother, Giriraj Singh, Bihar elections, AI generated content, political controversy
PM Modi mother AI video

उस वीडियो की बीजेपी ने कड़ी निंदा की थी और पटना हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए कांग्रेस को नोटिस जारी कर वीडियो हटाने का आदेश दिया था।

इस नए वीडियो के साथ, कांग्रेस ने एक बार फिर एआई तकनीक की मदद से एक राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है अब देखना है भाजपा इसका क्या जवाब देती है।

Congress AI video, PM Modi CEC AI video, CEC Gyanesh Kumar, Rahul Gandhi, Election Commission, AI video controversy, Congress, BJP, Election Commission controversy, Narendra Modi AI video, Narendra Modi Mother, Patna High Court, AI video notice,

- Advertisement -spot_img