Homeन्यूजउपचुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत का दावा, जीतू पटवारी बोले- BJP...

उपचुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत का दावा, जीतू पटवारी बोले- BJP को मिलेगी हार

और पढ़ें

Jitu Patwari Targeted BJP: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में प्रदेश और देश में हो रहे उपचुनावों और राष्ट्रीय मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी।

जीतू पटवारी ने बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत और भाजपा की हार का दावा किया है।

देशभर में कांग्रेस का दबदबा, झारखंडमहाराष्ट्र में बढ़त का भरोसा

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष ने झारखंड और महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।

जीतू पटवारी ने कहा कि देश की जनता अब भाजपा के झूठे वादों को समझ चुकी है और इस बार उनके बहकावे में नहीं आने वाली।

उन्होंने विश्वास जताया कि इन राज्यों में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिलेगी।

इसके अलावा भी जीतू पटवारी ने प्रदेश के कई अन्य मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखी।

उन्होंने जनता से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि यह समय भाजपा को सबक सिखाने का है।

जीतू पटवारी के इन बयानों के बाद प्रदेश और देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

मणिपुर हिंसा पर हमला, भाजपा के वादों पर सवाल

जीतू पटवारी ने मणिपुर की घटनाओं को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मणिपुर की घटनाओं की दुनियाभर में निंदा हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर कार्रवाई करने में विफल रही है।

वहीं जीतू पटवारी ने भाजपा पर वादाखिलाफी और झूठे प्रचार का आरोप लगाया।

उन्होंने भाजपा को उसके पांच प्रमुख वादों की याद दिलाई और कहा कि इन वादों पर अब तक कोई काम नहीं किया गया है।

भाजपा सरकार सिर्फ वादे करती है लेकिन उन्हें निभाने में असफल रहती है।

देश की जनता अब भाजपा की कथनी और करनी के फर्क को समझ चुकी है और इस बार उनके झूठे वादों में नहीं फंसेगी।

ये खबर भी पढ़ें – BJP में शामिल होते ही कैलाश गहलोत ने दिया ये बयान, केजरीवाल बोले- ‘उनकी मर्जी, जहां जाना हैं जाएं’

- Advertisement -spot_img