Congress Protests Against Dengue: इंदौर शहर में बढ़ते डेंगू-मलेरिया के मामलों से हर कोई परेशान है।
इसी को लेकर कांग्रेस ने अनोखा विरोध प्रदर्शन कर डेंगू के मच्छरों के लिए विशाल भोज का आयोजन किया ।
कांग्रेस का विरोध, डेंगू बाबा का विशाल भोज
इंदौर शहर में आए दिन डेंगू-मलेरिया के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस द्वारा किए गए इस अनोखे प्रदर्शन में सिर्फ तीन कांग्रेसी नेता ही शामिल हुए।
प्रदेश कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी और देवेंद्र सिंह यादव।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डेंगू बाबा का विशाल भोज आयोजित किया।
डेंगू के मच्छरों के लिए विशाल भोज का आयोजन कर पत्तलों में गंदगी और गंदा पानी परोसा गया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि नगर निगम की निष्क्रियता के कारण मच्छरों से जुड़ी बीमारियां शहर भर में फैल रही है।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर नगर निगम ने 3 दिन में फॉगिंग और दवाई का छिड़काव नहीं किया तो सड़कों पर उतरकर उग्र किया जाएगा।
पैर पसार रहा डेंगू, मरीजों का आंकड़ा 1000 पार
इंदौर शहर में डेंगू-मलेरिया की बीमारी तेजी से पैर पसार रही है।
लगभग हर घर में कोई न कोई इस बीमारी से प्रभावित है।
सरकारी आंकड़ें के मुताबिक अब तक मरीजों की संख्या 1000 पार कर चुकी है।
शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर 2000 की आबादी वाले जलोदिया पंथ गांव में डेंगू के तकरीबन 85 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में मामला आते ही विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय हो गए।
वहीं डेंगू का प्रकोप बढ़ने के बावजूद भी अधिकतर इलाकों में फॉगिंग की सुचारू व्यवस्था तक नहीं हुई है।
शहर के अधिकांश इलाकों में गंदगी है, जिसकी कई बार स्थानीय लोगों ने शिकायत भी की पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
डेंगू से बचने के लिए कोई टीका नहीं
डेंगू का बुखार एडीज मच्छर के काटने के कारण होता है।
एक ही स्थान पर बहुत दिनों से जमा पानी में ये मच्छर पनपते हैं, इसलिए घर या आसपास कहीं भी पानी इकट्ठा न रहने दें।
एडीज मच्छर दिन के वक्त काटता है, इसलिए घर में मच्छर बिल्कुल न होने दें।
इस बीमारी से बचने के लिए अभी तक कोई टीका नहीं ढूंढा जा सका है, इसलिए डॉक्टर डेंगू के मच्छर से बचाव को ही बेहतर तरीका मानते हैं।
डेंगू के लक्षण –
- तेज बुखार
- ठंड लगना
- मतली या उलटी आना
- आंखों में दर्द
- सिर में दर्द
- मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
- प्लेटलेट्स की संख्या में कमी
- शरीर पर लाल चकत्ते
ये खबर भी पढ़ें – Bhopal Drugs Case: UK-दुबई तक कनेक्शन, जेल में ऐसे तैयार हुआ तस्करों का नेटवर्क