Protest With Rangoli: देश में गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी (LPG Cylinder Price Hike) को लेकर कांग्रेस ने इंदौर में एक अनूठा और रचनात्मक विरोध प्रदर्शन किया।
यहां कांग्रेस पार्टी के कुछ लोगों ने घरों के बाहर रंगोली बनाकर महंगाई का विरोध किया है।
कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल ने बताया है कि वो पूरे इंदौर में इसी तरह का विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं।
घरों के बाहर “सौगात महंगाई की रंगोली”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के बाहर “सौगात महंगाई की रंगोली” बनाकर सरकार की नीतियों के खिलाफ नाराज़गी जताई।
यह प्रदर्शन गैस की कीमतों में 50 रुपए की सीधी बढ़ोतरी के बाद किया गया जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ और बढ़ गया है।

मोदी ने दी महंगाई की सौगात
कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल ने कहा की देश की जनता को नरेंद्र मोदी सरकार केवल महंगाई और बेरोजगारी की सौगात देती है।
हर बार जब जनता से वोट लिए जाते हैं, तो वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनावों के बाद जनता को केवल कमर तोड़ने वाली महंगाई मिलती है।
मोदी सरकार द्वारा ₹50 गैस की टंकी पर सीधे-सीधे बढ़ाकर देश की जनता को फिर एक महंगाई की सौगात दी है।
जनता के फायदे पर डाल रहे हैं डाका
विवेक ने आगे कहा- पेट्रोल डीजल पर जो भाव कम होना थे वह भाव ड्यूटी के रूप में बढ़ाकर जनता को मिलने वाले फायदे पर मोदी सरकार द्वारा ढाका डाल रही है।
पिछले साल इसी समय 86 डॉलर प्रति बैरल क्रूड ऑयल का भाव था जो 1 साल में घटकर 60 डालर प्रति बैरल हो गया है।
इसका फायदा आम जनता को देने की जगह मोदी सरकार द्वारा खुद लिए जा रही है।

महिला विरोधी मोदी
एक तरफ तो मोदी सरकार कहती है कि उज्ज्वला योजना बहनों को हम गैस की टंकी दे रहे हैं,जिसमें उन्हें छूट दी जा रही है।
दूसरी तरफ 50-50 रुपए गैस की टंकी पर बढ़ाकर उन्होंने बता दिया है,कि वह कितने बड़े महिला विरोधी हैं।
पूरे इंदौर में करेंगे विरोध
विवेक खंडेलवाल ने ये भी बताया है कि घरों के बाहर रंगोली बनाकर कांग्रेस ये अनोखा विरोध प्रदर्शन पूरे इंदौर में करेगी।
ये खबर भी पढ़ें-