SP Rahul Lodha: एसपी राहुल लोढ़ा के ट्रांसफर से लेकर जॉइनिंग तक मध्यप्रदेश में सियासत गर्मा गई है।
जहां कांग्रेस एसपी के समर्थन में है, तो वहीं बजरंग दल ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया।
पथराव मामले में SP का आधी रात को हुआ था ट्रांसफर
रतलाम में 7 सितंबर को गणेश प्रतिमा के जुलूस में पथराव हुआ था।
गणेश चतुर्थी के दिन रतलाम के हाथीखाना और मोचीपुरा इलाकों में यह घटना घटित हुई, जिसमें पथराव और नारेबाजी हुई।
इसके विरोध में 500 से ज्यादा लोगों ने स्टेशन रोड थाने का घेराव कर दिया और रोड पर जाम लगा दिया।
रात 8.30 बजे शुरू हुआ हंगामा-प्रदर्शन करीब 12 बजे खत्म हुआ।
लोगों की मांग पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
लेकिन, इसके अलावा भी पुलिस ने रात में हंगामा-नारेबाजी करने के मामले में 13 नामजद समेत 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
11 सितंबर को इस मामले ने तूल पकड़ा, पथराव करने वालों के बजाए शिकायतकर्ताओं पर कार्रवाई के विरोध में हिंदू सर्व समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर जांच की मांग की।
सर्व समाज पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस को पथराव से जुड़े सारे सबूत दिए गए, इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की गई।
4 घंटे बाद रात करीब 12 बजे एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को रतलाम से हटाकर रेल एसपी भोपाल बना दिया जाता है।
इसी के साथ नरसिंहपुर के एसपी अमित कुमार को रतलाम का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया और एसपी रेल भोपाल मृगास्त्री डेका को नरसिंहपुर का एसपी नियुक्त किया गया।
SP राहुल लोढ़ा के तबादले पर सियासत
रतलाम में गणेश प्रतिमा स्थापना के दौरान हुए पथराव और थाने के घेराव की घटना के बाद राज्य सरकार ने एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को हटा दिया।
ट्रांसफर से लेकर जॉइनिंग तक एसपी राहुल लोढ़ा विवादों में घिरे हैं।
एसपी को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग को लेकर बजरंग दल ने भोपाल के थाना जहांगीराबाद ग्राउंड में विशाल धरना प्रदर्शन किया।
हालांकि कांग्रेस इस मामले को लेकर राहुल लोढ़ा के समर्थन में और प्रदेश सरकार पर हमलावर है।
राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मध्य प्रदेश में जांबांज पुलिस अधिकारी पुरस्कृत नहीं, बल्कि दंडित किए जाते हैं।
मध्य प्रदेश में सत्ता प्रायोजित दंगे की साज़िश को रोकने वाले जॉंबाज़ पुलिस अधिकारी पुरस्कृत नहीं बल्कि दंडित किये जाते हैं, रतलाम इसका सटीक उदाहरण है।@DrMohanYadav51 जी क्या यही है आपकी शासन प्रणाली ? https://t.co/pFBVUvDPWk
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) September 11, 2024
ये खबरी भी पढ़ें – पन्ना में उल्टी दस्त से 4 बच्चों की मौत, गांव में फैला हैजा!