Homeन्यूजमहाकुंभ में उमड़ रही भीड़, अब रेलवे बना रहा एक के पीछे...

महाकुंभ में उमड़ रही भीड़, अब रेलवे बना रहा एक के पीछे उसी नंबर की दूसरी ट्रेन चलाने का प्लान

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Special Trains For Maha Kumbh 2025: यूपी की संगम नगरी प्रयागराज में 14 जनवरी को पहला अमृत स्नान हुआ।

महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी जिसने रेलवे की चिंता बढ़ा दी।

ऐसा इसलिए क्योंकि अब आने वाले अमृत स्नान में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने का अनुमान है।

रेलवे अब महाकुंभ के दौरान और भी ज्यादा यात्रियों को प्रयागराज तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है।

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे जिसके लिए अतिरिक्त ट्रेनों की जरूरत होगी।

भारतीय रेलवे के पास इस रूट पर ट्रैक भी सीमित हैं और अतिरिक्त ट्रेनों को अलग से चलाने के लिए समय भी नहीं है।

Special Trains For Maha Kumbh 2025

Special Trains For Maha Kumbh 2025: रेलवे ने खोजा यह विकल्प –

सूत्रों के मुताबिक, इस परेशानी से निकलने के लिए रेलवे के अधिकारियों ने एक विकल्प खोजा है।

बताया जा रहा है कि रेलवे अब भीड़ बढ़ने पर एक ही रूट पर एक ही समय में दो ट्रेन एकसाथ चलाएगी।

मतलब यह कि एक ट्रेन के पीछे उसी नंबर की दूसरी ट्रेन चलाई जाएगी।

इसके लिए न तो समय में बदलाव और न अतिरिक्त ट्रैक की जरूरत होगी।

Special Trains For Maha Kumbh 2025

Special Trains For Maha Kumbh 2025: एकसाथ दौड़ेंगी एक ही नंबर की दो ट्रेन –

रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान प्रयागराज मंडल की सीमा से लगे जबलपुर रेल मंडल समेत अन्य रेल मंडल के स्टेशनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने के साथ ही एकसाथ दो ट्रेनों को चलाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन में यात्री जनरल टिकट पर भी यात्रा कर सकेंगे।

बताया जा रहा है कि इसके लिए जबलपुर रेल मंडल ने सतना, मैहर और कटनी स्टेशन का चयन किया है।

इन स्टेशनों को इसलिए चुना गया है क्योंकि ये सीधे प्रयागराज रेल रूट से जुड़े हुए हैं।

इन स्टेशनों में बिलासपुर, भोपाल, नागपुर और मुंबई मंडल से आने-जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ पर नजर रखी जाएगी।

Special Trains For Maha Kumbh 2025

Special Trains For Maha Kumbh 2025: भीड़ की स्थिति को देखते हुए चलाई जाएगी दूसरी ट्रेन –

स्टेशन और ट्रेन में भीड़ को देखते हुए कम से कम समय में एक के पीछे दूसरी ट्रेन को चलाया जाएगा।

एक ट्रेन में अधिकतम 24 कोच लगते हैं जिसमें निर्धारित संख्या में यात्री सफर कर सकते हैं।

दोनों ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड के बीच समन्वय होगा।

वहीं रेलवे कंट्रोल रूम भी ट्रेनों के बीच की दूरी, गति और ठहराव पर नजर रखेगा।

यह जरूरी नहीं होगा कि पहली ट्रेन के गंतव्य तक ही दूसरी ट्रेन जाए।

यह भी पढ़ें – Mahakumbh 2025: विशेष स्नान के लिए रेलवे चला रहा है 65 ट्रेनें, 12 रेलवे स्टेशनों पर विशेष टीम तैनात

- Advertisement -spot_img