Curfew Imposed In Jalgaon After Clash: जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव में नए साल के पहले ही दिन जमकर बवाल हुआ।
यहां दो गुटों के बीच पथराव और आगजनी का मामला सामने आया है।
शिवसेना के मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन द्वारा हॉर्न बजाने को लेकर दो गुटों के बीच तनाव बढ़ गया।
इसके बाद, जलगांव जिले के पलाधी गांव में मंगलवार की रात को पथराव और आगजनी की घटना हुई।
ऐसे शुरू हुआ विवाद –
जानकारी के मुताबिक, विवाद उस समय शुरू हुआ जब मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन के चालक ने हॉर्न बजाया।
वाहन के हॉर्न बजाने से लोग नाराज हो गए और उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कहासुनी हो गई।
इससे गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दिया और दुकानों-वाहनों में आग लगा दी।
Curfew Imposed In Jalgaon After Clash: भारी पुलिस बल तैनात –
इस पूरे बवाल के बाद जलगांव के कई इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
साथ ही पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।
वहीं, पथराव और आगजनी के मामले में शामिल होने के शक में पुलिस ने करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
Curfew Imposed In Jalgaon After Clash: शाम तक लगाया गया कर्फ्यू –
पुलिस ने ऐहतियातन गांव में बुधवार की शाम तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।
इस बारे में जलगांव एएसपी कविता नेरकर ने बताया कि इलाके में शांति बनी रहे इसलिए गांव में शाम तक कर्फ्यू लगाया गया है।
गांववालों से अपील है कि कानून के खिलाफ न जाएं और शांति बनाएं रखें।
उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात धारण गांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पर्दा गांव में दो गुटों के बीच मामूली विवाद पर झगड़ा हुआ, जिसमें कुछ दुकानों में आग लगा दी गई।
इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
यह भी पढ़ें – Rules Change In 2025: बैंक से ट्रेन टाइम तक, 1 जनवरी से बदल गए हैं ये 10 नियम